छ्त्तीसगढ़: अभी तक कोरोना वायरस के इतने संभावितों का लिया गया सैंपल
30 Mar 2020 jiwrakhan lal ishare cggrameennews

छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं जिसमें सातों मरीजों का इलाज चल रहा है। वर्तमान में एम्स रायपुर में 5 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में एक तथा अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक मरीज का इलाज चल रहा है। अभी तक 521 संभावित मरीजों को चिन्हित कर सैंपल लिया गया है जिसमें से और 488 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 33 का अभी भी टेस्ट चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में दो लैब संचालित हैं, जिसमें से प्रत्येक में 200 सैंपल एक दिन में जांच करने की क्षमता है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज रायपुर और रायगढ़ में भी लैब जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।