मनरेगा: बालोद जिले में 60 हजार 222 मजदूर कार्य कर हो रहे लाभांन्वित
कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
Jiwrakhan lal ushare cggrameen nëws

रायपुर : बालोद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्तमान में 419 ग्राम पंचायतों में दो हजार 129 कार्य चल रहे हैं। जिसमें 60 हजार 222 मजदूरों कार्य कर लाभान्वित हो रहे हैं। जिले की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक से अधिक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कार्यस्थल पर हाथ धोने का पानी, साबुन आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही के 111 ग्राम पंचायतों में 540 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 14 हजार 987 मजदूर कार्यरत हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड बालोद के 56 ग्राम पंचायतों में 262 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 7 हजार 80 मजदूर कार्यरत हैं।

विकासखण्ड गुरूर के 76 ग्राम पचंायतों में 332 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 9 हजार 828 मजदूर कार्यरत हैं। विकासखण्ड डौण्डी में 57 ग्राम पंचायतों में 374 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 8 हजार 737 मजदूर कार्यरत है। विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के 119 ग्राम पंचायत में 621 कार्य चल रहे हैं, जिसमें 19 हजार 590 मजदूर कार्यरत हैं।