जिंदल ऑफिसर्स क्लब ने किया राहगीरी डे का आयोजन, -योग-जुम्बा के साथ हुईं कई मनोरंजक स्पर्धाएं, क्लब के सदस्यांें और परिजनों ने खूब उठाया आनंद
रायगढ़. जिंदल ऑफिसर्स क्लब द्वारा आयोजित राहगीरी डे पर क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित खूब आनंद लिया। योग, जुम्बा, साइकिलिंग, वॉकिंग, रस्साकशी के साथ ही कई मनोरंजक खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह से हिस्सा लिया। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़़ दिनेश कुमार सरावगी ने भी आयोजन में शामिल होकर सभी को प्रोत्साहित किया।
संडे को फन-डे के रूप में मनाते हुए जिंदल ऑफिसर्स क्लब ने रविवार सुबह जेएसपीएल परिसर स्थित शूटिंग रेेंज मैदान में राहगीरी डे का आयोजन किया। इसमें क्लब के सभी सदस्यों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया था। सभी सदस्यों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की हिदायत थी।
सबसे पहले सभी उपस्थितों द्वारा योग किया गया। इसके बाद लोकप्रिय संगीत के साथ जुम्बा की बारी आई। इसमें सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया। वॉकिंग और साइकिलिंग में भी सभी ने हिस्सा लेते हुए स्पर्धा का आनंद उठाया। इसके बाद टग-ऑफ-वार सहित कई स्पर्धाएं हुईं। अलग-अलग वर्गों में हुई इन स्पर्धाओं में क्लब के सभी सदस्यांे और परिजनों ने खूब मस्ती की।
इस दौरान जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने सभी उपस्थितों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। सभी को योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आयोजन की सफलता पर उन्होंने जिंदल ऑफिसर्स क्लब की टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के नियमित आयोजन कराने की बात कही।