कृषि विभाग में आत्मा योजनांतर्गत कृषकों को दी जानकारी

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

विकासखंड माकड़ी 50 कृषक मित्र हुए शामिल

कोंडागांव/माकड़ी कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी माकड़ी में आज बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 50 किसान मित्रों शामिल हुए जिसमें (आत्मा) योजनांतर्गत कृषकों को जिले में किसानों की आय में वृद्धि के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के उत्पादन के लिये बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी गई एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनान्तर्गत कृषि विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत रागी उत्पादन सरसों , कोदों कुटकी, खरीफ फसल एवं रबी फसलों की जानकारी दी गई जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रभारी श्री गणेश राम उइके, बी.टी.एम. श्री भुपेंद्र सिन्हा,ए.टी.एम. श्रीमति हर्षलता ठाकुर, फसल बीमा के श्री रमाकांत नाग, कु.सीमा एल्मा, कल्पनाथ मरकाम , श्री लखेश्वर बैध एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे*