गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को असम के सांसद नव कुमार सरनिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 
अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा झारसुगुड़ा उड़ीसा में आयोजित 15 वा तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन अवसर पर 14 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन कुमरामभीम असीफाबाद तेलंगाना दिनांक 25 फरवरी 2019 को लिए गए निर्णय अनुसार राष्ट्रीय महासभा द्वारा गठित कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षों के लिए बढ़ाया गया था। कार्यकाल पूर्ण होने उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दिनांक 12 फरवरी 2023 को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,पूरे देश में महासभा के कार्य विस्तार को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी का पद सृजित किया गया तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर श्री खामसिंह मांझी उड़ीसा को मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर श्री सोनऊ राम नेताम छत्तीसगढ़, श्री कोटनाके भीमराव तेलंगाना, श्री कमल मर्सकोले मध्यप्रदेश, श्री सूरज प्रसाद साह पश्चिम बंगाल, महासचिव श्री लोकेंद्र सिंह छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय सचिव प्रशासन श्री आर.एन. ध्रुव छत्तीसगढ़, सचिव श्री कमलेश्वर मांझी झारखंड, श्री सच्चिदानंद गोंड पश्चिम बंगाल, श्री हेमंत धुर्वा उड़ीसा,श्री दिवाकर पेंदाम महाराष्ट्र, कोषाध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह आर्मो, संगठन मंत्री श्री नेहरू मंडावी आंध्रप्रदेश, श्री रामकरण गोंड असम, श्री राजेश कुमार बलिया उत्तरप्रदेश, श्री गुरुचरण नायक झारखंड, राष्ट्रीय सह सचिव श्री शंकर लाल उईके छत्तीसगढ़, श्री अशोक साह बिहार, श्री प्रभाकर पेंडोर तेलंगाना, सांस्कृतिक सचिव श्री रघुवीर सिंह मार्को मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक उद्यमिता एवं व्यापार प्रभाग का गठन किया गया। जिनके प्रभारी डॉ नारवेन कासव टेकाम को मनोनीत किया गया। महिला प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हीरासन उईके मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती उषाकिरण आत्राम महाराष्ट्र, श्रीमती वेदवती मंडावी छत्तीसगढ़, श्रीमती शांतिराज कुशराम छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुसूईया नायक उड़ीसा, महासचिव श्रीमती कांति नाग छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री श्रीमती दुर्गावती उईके मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती जयलक्ष्मी धुर्वे कुशीनगर उत्तर प्रदेश, उप कोषाध्यक्ष श्रीमती विद्या सिदार छत्तीसगढ़, बेला वरकडे राष्ट्रीय संगठन मंत्री नौगांव असम, बुद्धेश्वरी मांझी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सुंदरगढ़ उड़ीसा, कृष्णा गोंड राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश, माडवी कन्नी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदिलाबाद तेलंगाना, सरोजिनी मांझी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवापारा उड़ीसा, सुनैना देवी हावड़ा पश्चिम बंगाल, मीना कुमारी साह उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए हैं। इस अवसर पर असम के सांसद श्री नव कुमार सरनिया द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि गोंडवाना का देश में वैभवशाली राज रहा है। पूरे आदिवासी समाज को देश में जोड़ने का काम महासभा करेगी ऐसा मेरा विश्वास है।