बेमेतरा के सम्मेलन में सभी सामाजिक संगठन के घटकों द्वारा आदिवासी हितों की लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए एक स्वर में समाज को एकजुटता बनाए रखने का किये आह्वान

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बेमेतरा की विशेष सम्मेलन जिला मुख्यालय बेमेतरा में दिनांक 2 जून को संघ के प्रांताध्यक्ष श्री आर.एन. ध्रुव, श्री मुरीत राम मंडावी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,श्री दरबार सिंह नेताम जिलाध्यक्ष गोंड समाज बेमेतरा , श्री महादेव नेताम जिला अध्यक्ष गोंडी धर्म संरक्षण समिति जिला बेमेतरा की गरिमामयी उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष श्री एच आर ध्रुव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सभी सामाजिक संगठनों के घटकों द्वारा आदिवासियों के हितों की लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए एक स्वर में समाज को एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किये। आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के संबंध में प्रांतीय पदाधिकारियों एवं सभी ब्लॉक पदाधिकारियों ने बारी– बारी विस्तार से अपनी बातें रखी। सरकार के दिशा निर्देश के बावजूद छत्तीसगढ़ में एक भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने से समाज द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए फर्जी घोषित हो चुके व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज करने, हाईकोर्ट में केविएट लगाने , फर्जी घोषित हो चुके अधिकारी के खिलाफ वसूली की कार्यवाही एवं इस कार्य के लिए शासन की ओर से एक कानून के जानकार वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर की नियुक्ति का मांग किया गया। सर्वसम्मति से संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक चौतरफा लड़ाई लड़ने का निर्णय लेते हुए इस काम हेतू संघर्ष निधि जमा करने का संकल्प लिए।बैठक का संचालन श्री गंगाराम ध्रुव द्वारा किया गया। बैठक में संरक्षक श्री के एस परते, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ हेमलाल ध्रुव , नगर पंचायत उपाध्यक्ष आसाराम ध्रुव, नारायण सिंह ठाकुर, आर.के. ठाकुर, शिवराज ध्रुव, नरेश कुमार नागवंशी, संतु राम मंडावी, राधेश्याम मरई ,रामचंद्र ध्रुव, जयराम सिंह मरावी,चेतन सिंह ध्रुव,प्रकाश कुमार ध्रुव, नारायण सिंह नेताम ,पुनीत राम ध्रुव, लेख राम नेताम , सुखचैन धुर्वे, पंचराम मरकाम, सीताराम ठाकुर, कुंजलाल ठाकुर ,उदय राम ठाकुर, मुकेश कुमार ध्रुव ,धनसिंह मंडावी ,शिवकुमार ध्रुव,रघुवीर नेताम, जगन्नाथ ध्रुव सहित ब्लॉक के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण के साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।