मुरिया सदन में आदिवासी विकास विभाग बस्तर के अधीन छात्रावास आश्रमों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति की मांग उठी
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला जगदलपुर बस्तर के जिला स्तरीय सम्मेलन/बैठक प्रांताध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव जी के मुख्य आतिथ्य, श्री मंगलू कश्यप प्रांतीय सदस्य, श्री आर.सी. ध्रुव जिलाध्यक्ष बिलासपुर, श्री अकत ध्रुव जिलाध्यक्ष मुंगेली,श्री तामेश्वर
ठाकुर के विशेष आतिथ्य में 12 जून को मुरिया सदन धरमपुरा जगदलपुर में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बस्तर श्री डी एस नेताम द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के संबंध में सभी पदाधिकारियों ने बारी–बारी से विस्तार पूर्वक अपनी–अपनी बातें रखे। आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में शिक्षक भर्ती में आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिए डीएड ,बीएड एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल किए जाने की मांग रखी गई। जिससे सुदूर वनों में रहने वाले, अभाव में जीवन यापन करने वाले स्थानीय बोली भाषा गोंडी, हल्बी, भतरी के जानकार आदिवासी वर्ग के युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर मिल सके। कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट एवं न्यायिक सेवा में न्यायाधीशों की भर्ती यूपीएससी पेटर्न पर न्यायिक सेवा के माध्यम से करने की मांग की गई। जिससे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट में जनसंख्या के अनुपात में न्यायाधीश बनने का अवसर मिल सके। सर्वसम्मति से संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक चौतरफा लड़ाई लड़ने का निर्णय के साथ सामाजिक एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किए। अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के मंशा के अनुरूप आदिवासी विकास विभाग बस्तर के अधीन छात्रावासों आश्रमों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावास अधीक्षकों की नियुक्ति की मांग सहित स्थानीय स्तर के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा परिचर्चा पश्चात सम्मेलन संपन्न हुआ।
स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्री डी एस नेताम द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोनसारी बघेल, महामंत्री बीएस नेताम, सचिव सामू राम मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद मरावी, लीलेश्वर ध्रुव, दीपक मौर्य, अर्जुन नाग, श्रीमती शारदा कश्यप, एलएस नाग, ब्लॉक अध्यक्ष जगदलपुर चरण सिंह पुजारी, ब्लॉक अध्यक्ष बकावंड गौतम नाग, ब्लॉक अध्यक्ष तोकापाल वीरेंद्र मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष दरभा जगन्नाथ बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा चंदू राम मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष बस्तर सुनेर सिंह नाग, ब्लॉक अध्यक्ष बस्तानार जितेंद्र सार्दुल, प्रमोद कुमार मरावी, बैदु राम मौर्य, कमल नाग , लेखराज बघेल, दिनेश सिंह कंवर, गोवर्धन बघेल, नितेंद्र चंद्रवंशी, अर्जुन नाग, अनिल नाग, धनेश्वर कश्यप, श्रीमती चंद्रमुखी शोरी, श्रीमती अनमति बघेल, रामधर मौर्य, हरचित मौर्य ,वीरेंद्र कश्यप, सोनल कश्यप के साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।