स्वास्थ्य कर्मचारी / अधिकारी साथियों, सभी को सादर नमस्कार

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ 

साथियों छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति एवं नियमितीकरण सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर दिनांक 04 जुलाई 2023 से अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया गया था जिसे दिनांक 09 जुलाई 2023 को माननीय उप मुख्यमंत्री जी टी.एस. सिंह देव जी से सार्थक चर्चा एवं आश्वाशन पर स्थगित किया गया है, तथा उसी शाम टी.एस. सिंह देव जी की अगुवाई में संघ की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से भी सार्थक चर्चा हुई है तथा उनके निर्देश पर 13 जुलाई को मुख्य सचिव सम्मानीय अमिताभ जैन जी से समस्त आर्थिक मांगों पर भी सार्थक चर्चा हुई है l एवं संघ की सभी मांगों पर मंत्रालय स्तर पर तेज गति से कार्यवाही चल रही है जिस पर अतिशीघ्र स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय अवश्य ही आने वाला है l

अतः छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी साथियों / पदाधिकारियों से अपील है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की सभी मांगों पर शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है इसलिए संघ द्वारा अभी किसी हड़ताल का निर्णय नहीं लिया गया है अतः किसी अन्य संघ द्वारा की जा रही हड़ताल में सम्मिलित न होवें एवं माननीय भूपेश बघेल मुख्य मंत्री महोदय तथा माननीय टी.एस.सिंह देव उप मुख्यमंत्री महोदय के आश्वाशन पर भरोसा रखें l