किसान ऐलान अभियान

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ 

जय किसान हम सभी जानते है कि बड़े संघर्षो के पश्चात छ.ग. में किसानों का मुद्दा मुख्यधारा में स्थापित हो पाया है, इसमें लंबे संघर्ष यात्रा में तमाम किसानों के योगदान के अलावा पूरी समझ के साथ धैर्यपूर्वक अनवरत काम करने की रणनीति की अहम भूमिका रही है। अन्न निर्भर किसानों के साथ-साथ वन निर्भर किसानों एवं मजदूरों को किसान मानते हुए फसल की कीमत, बोनस, बीमा ऋण माफी, वनाधिकार, पेशा कानून, मनरेगए जजदूरों को मिनि सुरक्षा व अन्य मुद्दों को लेकर दो दशक से अधिक लंबे समय के हम सब के संघर्ष ने इसमें काफी मदद की है। लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है। किसानों के मान-सम्मान एवं अधिकारों के लिए काफी संघर्ष की जरूरत है। साथ ही किसानों के मुद्दे को मुख्यधारा में बनाए रखने की चुनौती है।

विदित है कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल कुछ ही दिनों में समाप्त हो रहा है और इस साल के अंत तक नई सरकार गठन के लिए विधान सभा चुनाव सम्पन्न होगें । अतः जवाबदार संगठन होने के काम किया जाना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अक्टूबर 2022 से प्रदेश किसान संघ द्वारा किसान ऐलान अभियान चलाया जा रहा है।

आगामी पाच सालों में किए जाने वाले कामों एवं मुद्दों को तय कर चुनाव पूर्व समाज एवं राजनीतिक पार्टीयों के समक्ष किसानों का घोषणा पत्र के रूप रखा जाना है। इसे प्रभाव कारी बनाने प्रदेश भर में किसान महापंचायत, सभा रैली बैठकों एवं यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। किसानो का

घोषणा पत्र के प्रमुख प्रस्ताव निम्नानुसार है। 1. आगामी पाँच सालों तक धान की कीमत 4000 रू. से अधिक एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करना होगा।2. किसानों का कर्ज माफ करना होगा।

3. तेन्दूपत्ता की कीमत न्यूनतम 8000 रू. मानक बोरा देना होगा 4. व्यक्तिगत फसल बीमा (राज्य प्रायोजित) चालू करना होगा।

5. आवारा पशुओं से फसल बचाने फसल रक्षक तैनात करवाना होगा ।

6वनोपज का मालिकाना ग्राम सभा को देना होगा, पेशा नियम में संशोधन कर ग्राम सभा की सर्वोच्चता पेशा

कानून की भावना के अनुरूप करना होगा ।

7. तीन साल के भीतर गाँव के पारंपरिक सीमा के भीतर स्थित वन को वन अधिकार मान्यता कानून के अनुसार समाज को हस्तांतरित करना होगा।

8. सभी फसलों एवं वनोपज को राज्य में समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित करना होगा। 9. न्युनतम 250 दिनों का रोजगार मनरेगा में दे कर कलेक्टर रेट से भुगतान करना होगा ।

10. प्रति एकड़ प्रति फसल 40 मनरेगा मजदूर उपलब्ध कराना होगा ।

अपील :- किसान ऐलान अभियान को सफल बनाने मांगों की पर्ची घर के सामने चिपका कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल करें अपने परिचित, सगे-संबंधियों को इस अभियान से जोड़ें अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यकर्मों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाये ।

विनीत प्रदेश किसान संघ (छ.ग.)

संपर्क – सुदेश टीकम 9981334641. मोती लाल सिन्हा- 9630299012. रमाकांत बंजारे, हरिशचंद साहू, – देशराम कोर्राम, विनेक मंडावी, लखनलाल साहू, गेंदलाल साहू, रूप सिंह वर्मा, धर्मेंद्र साहू, छबिलाल यादव, मदन मोहन साहू, फगवा साहू, कोमल वर्मा, गिरधारी साहू, ईश्वरी नेताम, पूनू पटेल, साधू राम धुर्वे, जगमोहन वर्मा, केशलाल मंडावी, बाल सिंग आचला, सुनील सलामे, विकास लाउतरे, सदाराम नारद किरगे, द्रोणाचार्य मंडावी, तुलाराम, बैसाखू भारती, इतवारी बांधे, मनबोधी निषाद, महेश साहू, मोहन टंडन, कैलाश साहू, मोरध्वज सिन्हा, जयचंद ठाकुर, रूपेश साहू,