गोंड समाज मल्खारौदा राज ने चंद्रसेनी दाई मंदिर चन्द्रपुर के ट्रस्ट में आदिवासी सहित सर्व समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व की उठाई मांग…
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़

९ अगस्त २०२३ को गोंड महासभा माल खरौदा राज के सगाजनो का पारंपरिक सगाना सभा संपन्न हुआ. अवसर था … नगर पंचायत डभरा में गोंडवाना सामुदायिक भवन के भूमि पूजन के. इस आयोजन में मालखरौदा राज के सगाजन सहित आसपास के गाँव के सर्व आदिवासी समाज के पिछड़ा वर्ग के ल्सम्मानित महिला पुरुष युवक युवती शामिल हुए.
समस्त सगाजन साहू मंगल भवन डभरा में एकत्रित हुए और कर्मा नृत्य दल के साथ रैली के शक्ल में नगर भ्रमण कर सिदारपारा डभरा के मांझा खोल में एकत्रित हुए. वहां मुख्य अतिथि श्री रामकुमार यादव जी विधायक चंद्रपुर का स्वागत किया गया. फिर रैली मेला स्थल के पास भूमिपूजन स्टाल पर पहुंची. वहां विशुद्ध गोंडवाना नेंग – जोग पालन करते हुए बुढादेव सुमरनी के साथ भूमि खनन के लिए गैंती चालन किया गया. तत्पश्चात रैली वापस साहू मंगल भवन पहुंची जहाँ अतिथियों का उद्बोधन सत्र का आयोजन हुआ. .
श्री लिलाम्बर सिंह जगत अध्यक्ष गोंड समाज डभरा तहसील ने स्वागत किया. श्री ननकी सिंह कार्यकारी संरक्षक ने समाज के आर्थिक और राजनितिक विपन्नता के सम्बन्ध में अपनी विचार साझा किया. श्री अंजोर सिंह सिदार समाज के लया – ल्योर को समाज में सक्रिय होने का आव्हान किया. मालख रौ दा राज के राजा और समाज के संरक्षक श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह ने समाज के राजनितिक हिस्सेदारी पर बात की. श्री प्रीतम अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत ने ने डभरा के गोंड मालगुजार परिवार के वैभव और गौरव को याद किया.
रमेश चन्द्र श्याम कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने विस्तार से समाज की दुर्दशा को क्रमबद्ध समाज के समक्ष रखा : कि गोंड समाज सहित सर्व आदिवासी समाज के राज्य, जमींदारी / मालगुजारी और देवी देवता और देवथाना गैर आदिवासियों द्वारा हथिया लिए गए है. चंद्रपुर के चंद्रसेनी दाई क्षेत्र के आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के आस्था केंद्र है, जिसे नाम,पुजारी, और पूजा पद्धति बदलकर ट्रस्ट के नाम पर सवर्ण समाज ने कब्जा कर लिया है. इसलिए ट्रस्ट में आदिवासी समाज सहित सर्व समाज के प्रतिनिधित्व के लिए संकल्प और पहल किया जाए.
मुख्य अतिथि श्री रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर ने अपने आप को पिछड़े वर्ग और सामान्य परिवार का बताते हुए क्षेत्र में अपने द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए समज से समर्थन माँगा.
आयोजन में सर्वश्री / श्रीमती परमेश्वरी श्याम बिलासपुर, छोटेलाल चंद्रा डभरा, गोपाल यादव (पप्पू), श्रीमती गिरवर सिंह मरावी मालखरौदा धरमसिंह, छगन सिंह केन्द्रीय उपाध्यक्ष, जयसिंह ओट्टी जिला अध्यक्ष सारंगढ़, रामलाल राज सीरियागढ़, रामलाल राज पोता, रामसिंह नेताम अमेराडीह, बलवंत सिंह जगत, डॉ. पुरुषोत्तम सिंह जगत, गिरिजा सिदार, मनहरण सिंह जगत, पान सिंह जगत, मिठैया सिंह जगत, दिलेश्वर मरावी, छोटेलाल जगत जिला अध्यक्ष सक्ती सर्व आदिवासी समाज सहित क्षेत्र अनेकों सम्मानित जन उपस्थित रहे.
मंच संचालन श्री किरण नेताम केन्द्रीय सचिव मालखरौदा राज और खगेश्वर नागमणि ने किया. श्री अवधकिशोर नेताम केन्द्रीय अध्यक्ष माल खरौदा राज ने किया.