डौडी | सोमवार को गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन ने शंकर शाह व रघुनाथ शाह का शहादत दिवस मनाया गोंड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद
सोमवार को गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन ने शंकर शाह व रघुनाथ
शाह का शहादत दिवस मनाया गोंड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद वक्ताओं ने बताया कि शंकर शाहऔर रघुनाथ शाह ने 1857 मेंअंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंक करअपने अधिकार की लड़ाई लड़े थे।जिन्हें अंग्रेजों ने तोप से उड़ा दिया
था। गोंड़वाना भवन डौंडी में पेन पुरखा और शंकर शाह रघुनाथ शाह माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करगोंड़वाना भवन में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमती साधना शोरी महिला प्रभाग उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज डौडी सुनील कुरेटी जिलाध्यक्ष गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद तुलेश्वर हिचामी महासचिव गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद डिम्पल उइके महिला प्रभाग अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद राधिका हिडको ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक डौडी पवन गोटा ब्लॉक सचिव गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक डौडी कार्यकरिणी सदस्य दीपक हिडको चन्द्रशेखर हिडको खिलावन कोसमा उपस्थित थे।
