तेलीबंधा स्थित यूको बैंक की अंचल कार्यालय मे राजभाषा माह के समापन पर यूको बैंक की शाखाओं के लिए राजभाषा पखवाडा का आयोजन किया गया
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ डीजीएम यूको बैंक श्रीमती लकि नायक के मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक श्री एन पी सिंह जी ने विधिवत कार्यशाला का उद्घाटन किया एवं कार्यशाला का संयोजन अमित सरवर वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा, यूको बैंक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह वक्ता श्री रजनीश कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक राजभाषा, भारतीय स्टेट बैंक रहे,जो विशेष रुप से ऑनलाइन माध्यम से हैदराबाद से जुड़कर विषय पर प्रकाश डाला। सहायक महाप्रबंधक श्री एन पी सिंह ने मुख्य अतिथि श्री रजनीश यादव का स्वागत सम्मान किया एवं अपने स्वागत भाषण में हिंदी के वर्तमान आवश्यकता को समझने और पूर्ण मनोयोग से उसका पालन अनुपालन करने के लिए सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया। राजभाषा के नीति नियम, अधिनियम, संकल्प, सहित श्री रजनीश ने व्यवसाय विकास में हिंदी की भूमिका के बारे में सविस्तार चर्चा किया। श्री रजनीश यादव जी के व्याख्यान और विषय पर सारगर्भित चर्चा से सभी स्टॉफ सदस्य लाभान्वित हुए। सभी शाखा प्रमुखो ने हिंदी के बारे में अपने -अपने विचार और मत भी रखे। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहजनक तरीके से राजभाषा के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही और सभी पूरी ऊर्जा और उमंग के साथ कार्यशाला में अपनी प्रतिभागिता दिए। वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा श्री अमित सरवर यूको बैंक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पश्चात कार्यक्रम समापन किया गया।