लोरमी तहसील कोर्ट में आदिवासी जमीन के गैरआदिवासी करण पर समाज ने दर्ज की आपत्ति
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़
विधान सभा चुनाव के आपाधापी के बीच समाज के जागरूक और जुझारू युवाओं ने बिलासपूर से 80 कि.मी. दूर तहसीलदार लोरमी जिला मुंगेली के न्यालय में आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने के आवेडन पर आपत्ति दर्ज किया.
आवेदक करन सिंह पिता इतवार सिंह जाति गोंड निवासी ग्राम अख्ररार तहसील लोरमी जिला मुंगेली द्वारा ग्राम कंसरी प.ह. न 05 तहसील लोरमी जिला मुंगेली स्थित अपनी भूमि खसरा न. 19 शामिल 20 रकबा 0.227 = 0.56 एकड़ भूमि को गैर आदिवासी क्रेता श्री नर्मदा प्रसाद जायसवाल पिता राम सिंह निवासी ग्राम कंसरी तहसील लोरमी जिला मुंगेली को बेचना चाहता है. आवेदक ने गैर आदिवासी को जमीन बेचने का कारण सजातीय खरीददार नहीं मिलना लिखा है. न्यालय में आवेदक स्वयम उपस्थित नहीं था. कोर्ट में आवेदक को आदिवासी खरीददार उपलब्ध कराने का तर्क दिया.
इस अभियान में जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्याम के साथ रहे सर्वश्री अनिल ध्रुव, रामबनवास जगत ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर, और विकास कुमार .