भाजपा – कांग्रेस को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरी हमर राज पार्टी
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ जिले में होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार अंतिम चरण में है। इस बार जिले के तीनो विधानसभा सीटों पर भाजपा – कांग्रेस के साथ सर्वआदिवासी समाज के हमरराज पार्टी व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में है। जिले के तीनो विधानसभा की बात करें तो कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमे से इस बार 6 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही है। वहीं 26 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
वहीं ये सभी प्रत्याशी अंतिम चुनाव प्रचार में है, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनितिक दलों के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में आएँगे।
इस बार जिले के तीनो विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
क्योंकि इस बार भाजपा कांग्रेस जैसे प्रमुख व मजबूत राजनितिक पार्टी के प्रत्याशीयों को टक्कर देने के लिए पहली बार सर्व आदिवासी समाज नें भी हमर राज पार्टी का गठन कर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है।
जिसने संजारी बालोद विधानसभा से विनोद नागवंशी, डौण्डीलोहारा से गिरवर सिँह ठाकुर व गुंडरदेही विधानसभा से मुरलीधर साहू चुनावी मैदान में खड़े है।
संजारी बालोद में भाजपा- कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ सकती है निर्दलीय मीणा
इस बार संजारी बालोद विधानसभा का चुनाव कश्मकस होने की उम्मीद है क्योंकि कांग्रेस के संगीता सिन्हा, भाजपा के राकेश यादव को निर्दलीय मीणा साहू कड़ी टक्कर दे सकता है। वही हमर राज पार्टी के आदिवासी नेता व प्रत्याशी विनोद नागवंशी भी इस चुनाव में प्रभाव छोड़ सकती है। हालांकी इस विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है। वहीं डौण्डी लोहरा, तथा गुंडरदेही विधानसभा चुनाव भी काफ़ी रोचक होने की उम्मीद है।
अरविन्द नेताम बुधवार को बालोद में करेंगे अंतिम चुनावी सभा
सर्व आदिवासी समाज के नेता, व हमर राज पार्टी प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम बुधवार को बालोद आएंगे जहां वे अपने तीनो प्रत्याशीयों के समर्थन के लिए चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा।