लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़  इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. , पुलिस ने दी चेतावनी Advertisement 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये जानकारी दी है. चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में होंगे चुनाव. लोकसभा चुनाव: पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. Also Read – पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा. 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.