छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के लिए एक अच्छा अवसर है जो समाज की सेवा करना चाहता है।
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़ दुर्ग में समाज के बड़े बुद्धिजीवी ,विचारक समर्थवान ,शिक्षित, धन-धान्य से संपन्न और सभी आधुनिक ऊर्जाओं से लैस आदिवासी निवास करता है। यदि मैं कहूं कि प्रदेश में सबसे शिक्षित लोग रहते हैं जो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।लेकिन हम दूसरों का दृश्य देखकर बहुत खुश होते हैं, तारीफ करते हैं और सोचते हैं हमारे यहां क्यों नहीं होता है और यही तक सोच सीमित रह जाता हैं। यह दृश्य अभी-अभी सागवाड़ा राजस्थान का प्रदर्शित हो रहा है उससे पूरे आदिवासी समाज प्रभावित हुआ है लेकिन वो लोग सिर्फ चर्चा नहीं करते काम करके दिखाएं हैं । हमारे यहां सिर्फ चर्चा होती है ,आलोचना होती है ,हाथ के जगह पैर खींचते हैं। और कहावत है , मेंढक को तोल नहीं सकते।, यही सार्थक होते दिखता है । जो लोग हमसे सीख कर गए थे वह लोग आज दृश्य प्रदशन कर रहे है । और वह लोग जो उनको मार्गदर्शन दिए वह लोग अभी भी उसी स्थिति में है।इसका कारण जानना चाहिए और अभी भी मौका है वैसे ही दृश्य देखना चाहते हैं तो दुर्ग लोकसभा सीट आपको अपने बात ससद में रखने के लिए अच्छी जगह एवं अवसर है । सभी समाज के लोग रहते हैं , सबसे ज्यादा शिक्षित आदिवासी रहते हैं और वोटर भी हैं तो आओ कदम बढ़ाए, देर किस बात की अगर वे लोग कर सकते हैं हम क्यों नहीं कर सकते यह एक विचार है इसको आगे बढ़ाएं।