गोंड समाज ब्लॉक डौंडी के तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज 
आज़ दिनांक 12/06/24 माननीय श्री केदार कश्यप मंत्री वन एवं जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आतिथ्य में गोंडवाना गोंड समाज ब्लॉक डौंडी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गोंडवाना युवा महोत्सव एवं समाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं संवैधानिक कार्यशाला सम्पन्न हुआ ब्लॉक से लगभग 2000 लया लयोर के साथ साथ 17 गोंडवाना सर्कल डौंडी के पदाधिकारियों सहित लगभग 5000 जनसंख्या में समाज के लोग जुटे थे समाज को माननीय मंत्री जी ने डौंडी ब्लॉक को बस्तर प्राधिकरण मे रखने के मांग पर बताये कि डौंडी ब्लॉक को जो कि बालोद जिले का एक मात्र पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है जो पहले बस्तर प्राधिकरण में ही था उसे फिर से बस्तर प्राधिकरण में जोड़ा जाएगा और वन विभाग में जहां पर भी पहुंच मार्ग की मांग की गई है तत्काल पूरा कर लिया जाएगा डौंडी ब्लॉक के लिए डोंडी में गोंडवाना भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा की गई है ,बेलोदा एवं अरजगुंडरा पहुंच मार्ग को भी स्वीकृत किया गया है इसके अलावा डौंडी ब्लॉक में पूर्व में डी एम एफ फंड के घोटाले की जांच जो लंबित है उसे गंभीरता पूर्वक जांच करने का आश्वासन दिये क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के प्रतियोगियों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर के संबंध में पहल करने की बात कही है मौके पर प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिये है संबंधित विभागों को अनुशंसा सहित आवेदन प्रेषित कर दिया जाएगा विशेष अतिथि के रूप में श्री ब्रह्मानंद नेताम पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर विधानसभा एवं श्री विकास मरकाम पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने भी समाज को संबोधित करते हुए एक जूट होकर रीति रिवाज के अनुसार समाज को आगे बढ़ने की बात कही प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रसन्नता जाहिर किया गया समाज को माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के निजी सचिव, श्री तुलसी कौशिक ने कहा कि जब भी माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात होगी तो मेरे मोबाइल नंबर से संपर्क करें निश्चित रूप से मुलाकात करायेंगे एवं कुनकुरी भवन हमेशा आप लोगों के लिए खुला रहेगा समाज प्रमुखों को रायपुर आने का नेवता भी दिये मौके पर प्राप्त आवेदनों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं अवगत करने का आश्वासन दिया गया सभी अतिथियों का आत्मीय रूप से स्वागत किया गया और साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया सभी अतिथियों ने गोंड समाज द्वारा आयोजित कार्यशालक की सराहना की है
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री जैस मंडावी जी श्री जुगनू राम मंडावी श्री जितेन्द्र नेताम सरपंच , श्री बाला गावडै ,श्री अंजोर सिंह ठाकुर, श्री समीर धुर्वा,श्रीमती लता कोर्राम ,श्री वीरेन्द्र मांडवी ,श्री महेश नुरूटी ,श्री नरेश धुर्वा ,श्रीमती रेखा कोर्राम, श्री फिरतू राम कुंजम ,श्री मंहगू गावड़े श्री सुकल गावड़े , सुश्री साधना ,सोरी श्री मनीष झां श्री राकेश द्विवेदी एवं जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक व जिले के समस्त विभाग प्रमुख मोजूद थे।
कार्यक्रम के समापन में सभी उपस्थित लया लयोर एवं सामाजिक प्रमुखों के द्वारा भव्य रेला पाटा किया गया रेलापाटा की धुन में पूरा मंच थिरकने लगा सामान समारोह के अवसर पर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य एवं खेल कूद व शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया भविष्य में कार्यशाला को नए रूप में एवं चार दिवसीय रखने की बात कही गई है जितने भी प्रतिभागी इस कार्यशाला में सम्मिलित हुए थे उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया समाज को श्री प्रेमलाल कुंजाम अध्यक्ष जिला गोंडवाना समाज ,श्री आत्माराम कौर अध्यक्ष गोंडवाना गोंड समाज डौंडी ब्लॉक, श्री सोमेश सोरी नगर पंचायत अध्यक्ष डौंडी, श्री गंगाराम ठाकुर, श्री भोलाराम नेताम उपाध्यक्ष धन्नु नुरुटी, श्री अग्घन सिंह दर्रों, श्रीमती अनीता कुमेटी, श्री मोहन हिड़को आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम मरकाम के द्वारा एवंआभार प्रदर्शन श्री मान सिंह दर्रपट्टि अध्यक्ष बेलोदा सर्कल के द्वारा किया गया।