शासकीय पोष्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में छात्र संघ का किया गठन कैरल्स कोठारी बने अध्यक्ष

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज आशीर्वाद समारोह में सेवानिवृत्त आईपीएस श्री आचला, पीआरओ श्री चन्द्रेश ठाकुर सहित अन्य अतिथि हुए शामिल
राजनांदगांव, 12 अगस्त 2024
अविभाजित राजनांदगांव जिले के अग्रणी छात्रावास शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास न्यू महेश नगर राजनांदगांव में सत्र 2024-25 के लिए छात्र संघ के पदाधिकारियों का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास के विद्यार्थियों के द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में एमएससी जीव विज्ञान प्रथम वर्ष के विद्यार्थी श्री कैरल्स कोठारी का मनोनयन किया गया। इसी तरह से छात्रावास विद्यार्थियों द्वारा सर्व सम्मति से गोपाल धुर्वे को उपाध्यक्ष, सुभाष सोरी को सचिव, प्रफुल्ल मंडावी को सह सचिव, हर्षदीप भुआर्य को मुख्य सलाहकार, चंद्रहास चन्द्रवंशी को अनुशासन सचिव, मनीष रावटे को क्रीड़ा सचिव, डिकेश्वर को मेस संरक्षक, रुस्तम नूरेटी को स्वास्थ्य मंत्री, होमेश्वर पिस्दा को बागवानी मंत्री, सूरज भुआर्य को सफाई मंत्री, विक्रम चन्द्रवंशी को कंप्यूटर संरक्षक, हरिशंकर मंडावी को ग्रंथालय संरक्षक एवं वासुदेव हारमे को विद्युत मंत्री के रूप में मनोनयन किया गया है। इस अवसर पर छात्रावास के सभाकक्ष में आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डीआर आचला उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद एवं छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सहायक खाद्य अधिकारी श्री धरमू किरंगे, अधीक्षक श्री पुरेंद्र महिलांगे एवं प्रशांत सुखदेवे सहित छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री रोहित घराना, मनोज चंद्रवंशी, विनोद मंडावी, बिट्टू कोमरे, डामेश्वर चन्द्रवंशी, नंदू धु्रव सहित बड़ी संख्या में वर्तमान एवं भूतपूर्व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डीआर आचला ने छात्र जीवन को त्याग और तपस्या का समय बताते हुए कठिन परिश्रम, धैर्य और लगन के साथ निरंतर मेहनत करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल कर अपने माँ-बाप, परिवार एवं छात्रावास का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरे जीवन भर जिज्ञासु बनकर निरंतर ज्ञानार्जन करने, अच्छे आचरण एवं नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को भी आत्मसात करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि हम सभी का अत्यंत सौभाग्य है कि हमें छात्रावास में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने छात्रावास को संस्कार भूमि एवं वंचित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए संरक्षण स्थलीय बताया। उन्होंने हमारे विद्यार्थियों के लिए असीमित क्षमता एवं प्रतिभा विद्यमान है, बस आवश्यकता है उसे कठिन परिश्रम से परिष्कृत एवं परिमार्जित करने की। श्री ठाकुर ने कहा कि इसके लिए हमारे विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन एवं रास्ता बताने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने छात्रावासी विद्यार्थियों को छात्रावास की गौरवशाली परंपरा एवं विरासत को अक्ष्क्षुण बनाये रखते हुए कठिन परिश्रम कर जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने तथा उसका उपयोग समाज एवं मानव कल्याण के लिए करने को कहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक खाद्य अधिकारी श्री धरमु किरंगे ने छात्रावासी एवं विद्यार्थी जीवन के महत्ता एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कालखण्ड का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा अपने माता-पिता, समाज एवं संस्थान का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक श्री पुरेंद्र महिलांगे एवं प्रशांत सुखदेवे ने विद्यार्थियों के नैतिक दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों एवं छात्रावास के विद्यार्थियों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।