शासकीय पोष्ट मेट्रिक छात्रावास अंबागढ़-चैकी में छात्र संघ के पदाधिकारियों का किया गया गठन मनीष पुरामे बने अध्यक्ष,

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज आशीर्वाद समारोह में अरविंद गोटे, रूपेन्द्र मण्डावी, नरेन्द्र तारम सहित अन्य अतिथि शामिल हुए
राजनांदगांव, 12 अगस्त 2024
शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़-चैकी में सत्र 2024-25 के लिए छात्र संघ के पदाधिकारियों का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास के विद्यार्थियों के द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में विद्यार्थी मनीष पुरामे का मनोनयन किया गया। इसी तरह से छात्रावास विद्यार्थियों द्वारा सर्व सम्मति से श्री चिम्मन दर्रो को उपाध्यक्षद्व चन्द्रशेखर ठाकुर को सचिव, पुरूषोत्तम नेताम को उपसचिव, तोमेश तारम को मुख्य सलाहकार, माखन टेकाम को अनुशासन सचिव, आकाश कोमरे और विवेक मण्डावी को मेष चेकर तथा संजय हारमे और हूमेश्वर कोमरे को क्रीड़ा सचिव के रूप में मनोनयन किया गया है। इस अवसर पर छात्रावास परिसर में आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोण्डवाना युवा प्रभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मण्डावी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में व्याख्याता श्री नरेंद्र तारम, श्री गुलशन सलामे, श्री सोहन पुरामे, श्री गुरूदास पुरामे, श्री धर्मेंद्र पौसार्य एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद गोटे ने छात्रावासी एवं विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन सतत् ज्ञानार्जन के साथ-साथ त्याग, तपस्या एवं जीवन के नवनिर्माण का समय होता है। इस दौरान हम जो अपने भविष्य के आधारशीला रखते है, उसी के आधार पर हमारे जीवन की भावी ईमारत खड़ी होती है। उन्होेंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण कालखण्ड का सदुपयोग करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री भूपेन्द्र मण्डवी ने छात्रावास जीवन के महत्व एवं विशेषताओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षार्जन के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर व्याख्याता श्री नरेंद्र तारम, श्री गुलशन सलामे, श्री सोहन पुरामे, श्री गुरूदास पुरामे, श्री धर्मेंद्र पौसार्य ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को उनके कत्र्तव्य एवं नैतिक दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों एवं छात्रावासी विद्यार्थियों के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।