ग्राम पीथमपुर (लोरमी) जिला मुंगेली में है दर्शनीय आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
लालपुर थाना कोर्ट से पीथमपुर में सगाना बैठक के लिए निकले. 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में साथियों ने एक खुबसूरत जगह दिखाने की योजना बना ली थी. वह खुबसूरत जगह थी ग्राम पिथमपुर में शासकीय प्राथमिक पाठशाला.. जब हम पहुंचे तो ससम्मान आत्मीय स्वागत किया गया और सगर्व किन्तु विनम्रता पूर्वक शिक्षिकाओं ने परिसर का भ्रमण कराया. शाला परिश्सर में हरीभरी वाटिका है जिसमें राष्ट्रीय महापुरुषों के साथ सभी आदिवासी विभूतियों के सनाम मूर्तियाँ स्थापित है. स्वच्छ बेंच डेस्क सहित क्लासरूम हैं. कार्यशाला भी है जिसमे बच्चों को शिल्प कार्य सिखाया जाता है, एक पुस्तकालय भी है जहाँ बैठ कर पढ़ाई की जा सकती है… क्लासरूम के दीवारों पर विज्ञान के पाठ चित्रित हैं. परिसर में बढ़िया पक्का छतदार मंच भी है. सम्पूर्ण शाळा परिसर पक्के अहाता से घिरा हुआ है. निस्संदेह पाठशाला दर्शनीय है… प्रशंसनीय है
जब हम पहुंचे तो बच्चे मध्यान्ह भोजन कर रहे थे. भोजन के खुशबु से ही पता चल गया कि भोजन में करील की सब्जी शामिल है. ऐसे आदर्श विद्यालय का आसपास के शालाओं के शिक्षकों को भ्रमण कराना चाहिए ताकि वे अपने परिसर को ऐसे ही मेंटेन कर सकें. राजकुमारी ध्रुव जी यहाँ की जिम्मेदार शिक्षिका हैं, उनकी मेहनत और लगन को शत शत नमन….. .
शिक्षक दिवस पर विद्या मंदिर के दर्शन से दिन सार्थक हुआ.
रमेश चन्द्र श्याम