चंदा मामा करना मेरे लिए सपने से कम नहीं: दिलेश साहू
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
मेरे दिल के करीब है फिल्म की कहानी, शूट के दौरान हो गया था भावुक
छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदामामा के हीरो, स्टार कलाकार दिलेश साहू ने जताया एन.माही फिल्मस् प्रोडक्शन एवं निर्माता मोहित साहू के प्रति आभार
रायपुर । एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन, निर्माता मोहित कुमार साहू की बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म दिनांक 04 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ टिकट विण्डो में हाउसफुल के बोर्ड लग रहे हैं। देखने वाले फिल्म की सराहना कर रहे और मान रहे हैं कि लंबे समय बाद इस तरह की फिल्म का आगाज हुआ है, जो पारिवारिक, समाजिक, धर्म-आस्था, प्रेम और त्याग की मामा और भांजे के प्यार और दुलार से लबरेज कहानी है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम को भांजे के पावन रिश्ते से जोड़ उतनी ही पवित्रता के साथ उन्हें सम्मान देने की परम्परा आज भी कायम है। फिल्म के हीरो, स्टार कलाकार दिलेश साहू कहते हैं कि फिल्म चंदामामा में लीड रोल करना मेरे सपने का पूरा होने जैसा है, जिसके लिए मैं एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन और छत्तीसगढ़ के मषहूर निर्माता, प्रयोगधर्मी मोहित कुमार साहू के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में लिया। दिलेश साहू ने कहा कि फिल्म चंदामामा के निर्माण में निर्माता मोहित साहू ने परिवार और समाज के पवित्र रिश्ते के अतरंग संबंधों को दर्शाया है, जिसे देखकर दर्शक भी भाव विभोर हो जाते हैं, यही स्थिति मेरी रही जब मैं फिल्म के कथानक में इस कदर प्रवेश कर गया कि षूट के दौरान स्वयं भावुक हो गया, फिल्म की कहानी ने मेरे दिल को छुआ है। दिलेश ने कहा कि फिल्म चंदामामा मेरे अभिनय लाईफ का गोल्डन चांस है, सारी फिल्में एक तरफ चंदामामा मेरे लिए एक तरफ है, इसके लिए मैं अपने बड़ें भाई मोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं कि उन्होंने ना केवल मुझे शानदार कहानी चंदामामा में अपने अभिनय हुनर को निखारने और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर दिया, इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को सबसे अलग हटकर मनोरंजक ऐतिहासिक फिल्म दिया सच्चे फिल्मकार का फर्ज अदा करने का साहस दिखाया। गौरतलब है कि फिल्म चंदामामा को ना केवल दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा बल्कि फिल्म की गाढ़ी समझ और संजीदेदार फिल्मकारों ने इसकी भर-भर कर सराहना भी की है।