गोंदिया से 10 एवं झारसुगुड़ा से 11 अप्रैल 21 को रवाना होने वाली गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
रायपुर-10अप्रैल,2021/. Jiwrakhan lal Ushare cggrameen nëws
बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के विभिन्न स्थानों पर चल रहे संरक्षागत विकास कार्यों के लिए लिये गए ब्लॉक के फलस्वरूप आज 10 अप्रैल को गोंदिया से रवाना हुई 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा 11 अप्रैल 21 को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। इस प्रकार 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू उपरोक्त तिथि में बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं कोचों में संशोधन
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर के मध्य 22अप्रैल, 2021 तक चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 07 जुलाई, 2021 तक विस्तार किया जा रहा है । अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 30 जून, 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02 जुलाई, 2021 तक चलेगी ।
इसी प्रकार 03288/03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन के कोचों में संशोधन किया जा रहा है। यह संशोधन राजेन्द्रनगर से 30 जून, 2021 से एवं दुर्ग से 02 जुलाई, 2021 से किया जा रहा है । कोच के प्रकार में संशोधन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 02 पावरकार, 04 सामान्य, 06 स्लीपर, 06 एसी-III, 02 एसी –II, 01 एसी –I सहित कुल 21 कोच उपलब्ध रहेगी ।
--------------
[4/10, 15:03] Shiwprashad Pro Reilway: उड़ीसा यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य
रायपुर- 10 अप्रैल,2021/ पीआर/ आर/14
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां जो उड़ीसा की ओर जाती है उन गाड़ी के यात्रियों को यात्रा करते समय
निम्नलिखित अनुदेशों की अनुपालना अनिवार्य होगी।
उड़ीसा राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अथवा कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा।
यह प्रतिबंध 10 अप्रैल 2021 की बोर्डिंग तिथि से लागू रहेगा ।