जागृति पब्लिक स्कूल टेकाढोडा साल्हे के छात्र एवं छात्राएं के द्वारा नेशनल वाकिग डे मनाया गया

Spread the love

23/9/2021 अखिल भारतीय जीत कुंडू संघ के तत्वाधान में श्री जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा संचालित जागृति पब्लिक स्कूल टेकाढोडा साल्हे के छात्र एवं छात्राएं के द्वारा नेशनल वाकिग डे मनाया गया जो कि हमारी संस्था श्री जागृति सामाजिक सेवा संस्थान यूनेस्को के साथ मिलकर काम कर रही है जो संयुक्त राष्ट्र से क्षणिक वैज्ञानिक एवं संस्कृति संगठन यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है इसका कार्य शिक्षा प्रकृति तथा समाज विज्ञान संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवंबर 1945 को हुआ था इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है ताकि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में वर्णित न्याय कानून का मानव अधिकार मौलिक स्वतंत्रता हेतु वैक्षिक एक सहमति बने यूनेस्को के साथ हमारी संस्था श्री जागृति सामाजिक सेवा संस्थान काम करेगी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दयाबती कोरेटी सचिव जिवराखन लाल उसारे सदस्य किशोर कुमार पिददा साथ में श्रीमती कौशर शेख पूजा भावे काजल दास सावित्री यादव कुंती टांडिया एवं छात्र-छात्राओं का पालक भी उपस्थित थे