कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान ग्राम पंचायत पिरदा, रायपुर में संपन्न हुआ
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के माननीय कुलपति डॉ एस. एस. सेंगर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार के अंतर्गत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान दिनांक 24-28 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है । यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत पिरदा, रायपुर एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम गुरूघासीदास चौक पिरदा में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनीयर श्री बी. के. बिजरोनिया, संयुक्त संचालक, कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर (समेति) ने शासन के विभिन्न कृषक उपयोगी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी उन्होनें बताया कि ग्रामीण विकास हेतु ग्राम पंचायत द्वारा विस्तृत एवं समसामयिक तथा उपयोगी कार्ययोजना बनाना अत्यंत महत्वपुर्ण कार्य हैं। इस कार्य मे सभी की जनभागीदारी अतिआवश्यक है। उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि राज्य एवं देश के कृषि एवं कृषक उत्थान हेतु अनेक वैज्ञानिक तकनीक तैयार की गई है जिसका अधिक से अधिक उपयोग करने से किसान भाइयों छात्र-छात्राओं एवं युवा बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा एवं उनके आय में वृद्धि होगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि आज का समय कृषि एवं किसान का है। उन्होने अहवान किया कि सभी छात्र-छात्रायें कृषि शिक्षा से जुड़े। यह अत्यंत महत्वपूर्ण रोजगार परख एवं अधिक आय अर्जित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। छत्तीसगढ़़ राज्य में कृषि नवाचार के छेत्र मे कार्य करने की असीम सम्भावनायें है। विश्वविद्यालय के विभिन्न इकाइयों जैसे कृषि महाविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र एवं संबद्ध इकाइयों द्वारा कृषि शिक्षा एवं नवाचार की विस्तृत जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु यह अभिनव अभियान छत्तीसगढ़ के कृषि विकास हेतु सहायक होगा। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवको हेतु कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार अभियान विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित स्वंय सेवको को पुरूस्कार दिया गया। स्थानीय प्राथमिक एंव माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय एवं प्रदेश संबंधी प्रश्न पूछे गये सभी प्रश्नो का सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनिय है कि जिसमें आंगन बाड़ी की चार वर्षीय बालिका कुमारी भुमि चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री कौन है इसका सही उत्तर देते हुये कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी हैं। यह उत्तर सुनकर मंचस्थ समस्त अतिथिगण एवं सभा मे उपस्थित सभी लोग अत्यंत प्रसन्न हुये। कुमारी भुमि चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बेनूबाई चौहान, पंच, सुरेश साहू, उपसरपंच, राहुल कुमार जायसवाल, पी.एच.डी. कृषि (एग्रोनॉमी), अनुज लहरे, भूतपूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत पिरदा, शिक्षक विनोद जागड़े, (विज्ञान), कांकेर द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पीण् एलण् जॉनसन, कार्यक्रम अधिकारी(बालक), राष्ट्रीय सेवा योजना तथा डॉक्टर सुबुहि निषाद कार्यक्रम अधिकारी(बालिका), राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्रायें हरेंद्र कुमार, राहुल कुमार जायसवाल,अनिल पटेल,अमित पैंकरा, वीरेंद्र साहू, मुनेश कुमार सेन, शमशेर आलम, अमित महिलांगे, छात्राएं अंजना, कुमुदिनी साहू, अंजू कवर तथा ग्राम पंचायत के उपसरपंच, पंच, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण, किसान एवं छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।
कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी.ठाकुर ने जानकारी दी कि दिनांक 28.12.2021 को प्रातः 11.00 बजे से महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में अभियान के अंतिम दिवस भव्य आयोजन किया जावेगा। इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय, रायपुर के माननीय कुलपति डॉ. एस.एस.सेंगर के मुख्य आतिथ्यि एवं धरसीवा विधान सभा के माननीया विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता तथा कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता, डॉ. एम.पी.ठाकुर के विषिष्ट आतिथ्यि मे संपन्न होगा। इस अवसर पर रायपुर जिला के विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें, किसान, गणमान्य नागरिक तथा इंदिरा गांध्ीा कृषि विष्वविद्यालय, रायपुर के प्राध्यापक/वैज्ञानिक/ अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहेंगे।