बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम अवारी (लिम्हाटोला) में गोण्डवाना समाज के तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय महासभा का आज किया गया शुभारंभ
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
राजमाता फुलवादेवी कांगे, संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, विधायक श्री इन्द्रशाह मण्डावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख हुए शामिल
बालोद, 19 मई 2025
बालोद जिले के ग्राम आवारी (लिम्हाटोला) स्कूल मैदान में गोण्डवाना समाज संभाग मोहला अंतर्गत 19 से 21 मई तक आयोजित अंतर्राज्यीय तीन दिवसीय पंचवर्षीय महासभा का शुभारंभ आज सोमवार 19 मई को अतिथियों के द्वारा बुढ़ा देव एवं समाज के अन्य ईष्ट देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजमाता श्रीमती फुलवादेवी कांगे कंगला मांझी सरकार नई दिल्ली एवं विधायक मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र श्री इन्द्रशाह मण्डावी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोण्डवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अकबर राम कोर्राम, संभागीय संरक्षक श्री जगत सलामे एवं, मोहन हिड़को एवं श्री सुरेश दुग्गा, संभागीय, सलाहकार श्री हीरेसिंह धावड़े, संभागीय महासचिव श्री तुकाराम कोर्राम, संभागीय पूर्व सचिव श्री पूर्णानंद नेताम, कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम मरकाम, सचिव श्री कुमार कोरेटी सहित अन्य समाज प्रमुखों के अलावा जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्री मिथलेश नरोटी, श्रीमती नीलिमा श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा ब्लाॅक अध्यक्ष डौण्डी श्री आत्माराम कौड़ो, ब्लाॅक अध्यक्ष ईस्तारी महाराष्ट्र श्री बाबूराव हिड़को, कोटगुल महाराष्ट्र श्री गोविंद टेकाम, छुरिया डोंगरगढ़ श्री दिनेश कोरेटी, मोहला श्री पदुमसिंह तोप्पा, अंबागढ़ चैकी श्री छबिलाल वट्टी, डौण्डीलोहारा श्री अजित कचलाम सहित मानसाय बोगा, श्री कुलेश्वर हिचामी, गोण्डवाना खबर के संपादक श्री जीवराखन लाल उसारे एवं अन्य समाज प्रमुखों के अलावा हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य के गोण्डवाना समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती फुलवा देवी कांगे ने गोण्डवाना समाज के गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इन्द्रशाह मण्डावी ने समाज के विकास के लिए शिक्षा संगठन एवं मद्य निषेध को आवश्यक बताया। उन्होंने विधायक निधि से गोण्डवाना समाज संभाग मोहला को 10 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम ने गोण्डवाना समाज संभाग मोहला के सामाजिक संरचना एवं विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को एकता के सूत्र में आबद्ध होकर समाज को शसक्त एवं विकसित बनाने में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। संभागीय सलाहकार श्री हीरेसिंह घावड़े ने समाज के प्रभुत्व एवं जागरूक लोगों के अलावा सभी वर्ग के लोगों को समाज को शिक्षित, सबल, सक्षम एवं संस्कारी बनाने के अलावा समाज के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम को संभागीय संरक्षक श्री सुरेश दुग्गा, श्री मोहन हिड़को, श्री जगत सलामे, महासचिव श्री तुकाराम कोर्राम, श्री तुलसी राम मरकाम, गोविन्द टेकाम, दिनेश कोरेटी एवं अन्य सामाजिक प्रमुखों ने भी संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। समारोह स्थल में समाज के आराध्य देव, आंगादेव, बुढ़ा देव सहित सभी देवी-देवताओं का विधिवत् स्थापना की गई है। अतिथियों एवं सामाजिक गणों के द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात् कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।