छत्तीसगढ़ के कारखानों में हो रही लगातार दुर्घटनाओं की वास्तविक कारणों की जांच, रोकथाम तथा कार्यवाही आवश्यक* ..*मनोज सिंह ठाकुर*

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

*रायपुर -छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ की फैक्ट्रियों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों की जांच, दुर्घटनाओं की पुनरावृतियों की रोकथाम तथा दोषी पाए जाने वाले फैक्ट्रियों पर विधिक कार्रवाई किया जाना आवश्यक बताया है इस विषय में उनके द्वारा पत्र लिखकर माननीय श्रम मंत्री श्री शिव डहरिया जी को अवगत कराया गया तथा फैक्ट्रियों की दुर्घटनाओं की जांच रोकथाम तथा दोषी फैक्ट्रियों पर विधिक कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया गया है पत्र में उन्होंने श्रम मंत्री श्री शिव डहरिया को लिखे पत्र में बताया है कि पिछले 10 दिनों के अंदर ही धरसींवा सिलतरा रायपुर स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी तथा जयसवाल निको फैक्ट्री में दुर्घटना से 3 लोगों की मृत्यु हुई है इससे पहले भी फॉर्चून मैटेलिक सहित अनेकों फैक्ट्रियों में दुर्घटनाएं हुई है जिससे अनेकों मजदूरों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है, उक्त दुर्घटनाएं किसी कुसंयोग से हुई है या सुरक्षा नियमों की अनदेखी किये जाने से या फैक्ट्रीयों में सुरक्षा संसाधनों की कमी की वजह से हुई है इस विषय में जांच किया जाना आवश्यक हैं तथा दुर्घटनाओं की पुनरावृति की रोकथाम तथा दोषी फैक्ट्रियों पर आवश्यक कार्यवाही भी जरुरीहै.*