कृष्ण कुंज” के अधोसंरचना विकास में अदाणी फाउंडेशन और आरआरवीयूएनएल का सहयोग

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

अंबिकापुर/सूरजपुर; 19 अगस्त 2022: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सांस्कृतिक परंपरा और जीवन उपयोगी वृक्षों के संरक्षण के लिए शुरु किये जा रहे “कृष्ण कुंज” परियोजना में अदाणी फाउंडेशन और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने मिलकर सहयोग प्रदान किया है। प्रदेश के दो जिला मुख्यालयों सरगुजा और सूरजपुर में अदाणी फाउंडेशन और आरआरवीयूएनएल द्वारा “कृष्ण कुंज” में कई अधोसंरचना विकास जैसे स्वागत द्वार, जमीन समतलीकरण, उपजाऊ मिट्टी की भराई इत्यादि के साथ परिसर में बोरवेल और पंप की स्थापना, क्यारी, ब्लॉक्स रोड, बगीचा की साज सज्जा, फाउंटेन निर्माण इत्यादि का कार्य पूरा किया गया है।

दोनों जिलों में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सुबह 11 बजे से उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। सरगुजा में लुंड्रा के विधायक डॉ प्रीतम राम ने उद्घाटन किया तो वहीं सूरजपुर में विधायक श्री खेलसाय सिंह द्वारा परिसर का शुभारम्भ किया गया। इस उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर, वन अधिकारी, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक तथा वानिकी अधिकारियों सहित आरआरवीयूएनएल और अदाणी इंटरप्राइजेज के अधिकारी मौजूद थे। दोनों जगह सभी आगंतुकों द्वारा सांस्कृतिक परंपरा महत्व के पौधे जैसे बरगद, पीपल, नीम, कदम्ब और जीवनोपयोगी महत्व के पौधे जैसे आम इमली अमरुद, सीताफल, गूलर,पलाश, अनार, जामुन, बेल, आंवला इत्यादि का रोपण किया गया।

अदाणी फाउंडेशन और आरआरवीयूएनएल द्वारा सरगुजा और सूरजपुर जिलों में अपने खदान क्षेत्रों में आने वाले 14 गावों में सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत अधोसंरचना विकास के कई कार्य संचालित कर रहा हैं। जिनमें मुख्यतः तालाब निर्माण और सौंदर्यीकरण, सीसीरोड तथा नाली निर्माण, जीवन अमृत पेय जल योजना, बोरवेल और हैंडपंपों के रखरखाव और रिपेरिंग इत्यादि शामिल है।