गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने जीएसयू स्थापना दिवस एवं छात्र गृह आवास योजना शुभ आरंभ किया
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने जीएसयू का स्थापना दिवस बड़ी घुम धाम मानया गया जिसमें पांचवें वर्ष पूर्ण हुआ। जिसमें संगठन का विस्तार रूप से पुरे पदाधिकारी एंव सदस्य गण के सहयोग से सफल हुआ। और छात्र गृह आवास योजना शुभ आरंभ गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला बालोद द्वारा आदिवासी जाति कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा पुराना तहसील गोड़वाना भवन गंजपारा बालोद में छात्र गृह आवास का संचालित कराया गया है। बालोद जिले के अलग-अलग विकास खण्ड से पढ़ाने छात्राएं इसका लाभ उठा रहे हैं।
छात्र गृह पदाधिकारी का चुनाव किया का साथ मे
जिसमें कुलेश्वरी टेकाम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रोशनी सलाम बनें
सचिव कामिनी रावटे कोषाध्यक्ष वर्षा गावड़े सांस्कृतिक सचिव दीपिका भुआर्य क्रीड़ा सचिव बिंदिया अनुशासन मंत्री मोनिका गावड़े स्वास्थ्य मंत्री गारिमा साहु जल एवं प्रकाश मंत्री कुमारी रिंकी बागवानी मंत्री कुमारी पिलेश्वरी राणा सफाई मंत्री कुमारी दीपिका मरकाम
सदस्य गण सोमन सुषमा दुग्गा रोशनी निषाद दीपाली सीमा कोमारे यामिनी खुशी
उपस्थिति गोड़वाना समाज के संरक्षक श्री टण्डन लाल कांवरे गोड़वाना गोड महासभा जिला अध्यक्ष श्री प्रेमलाल कुंजाम गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील कुरेटी उपाध्यक्ष चमन कुमेटी महासचिव तुलेश्वर हिचामी महिला प्रभाग डिंपल उइके पावनी नुरुटी वंदना दर्रों गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक बालोद संयोजक नुकेश्वरी नेताम डाकेश्वरी मंडावी पदाधिकारी उपस्थित थें