खैरवार समाज के प्रदेश सचिव बद्री खैरवार को पितृशोक.

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज 
बद्री प्रसाद खैरवार प्रदेश सचिव खैरवार समाज के पिताजी छोटे लाल खैरवार जी का देहावसान 14 2025 अप्रेल को हो गया था. जिनका दसकर्म 23 अप्रेल को उनके निवास ग्राम मुरु (तखतपुर) जिला बिलासपुर में संपन्न हुआ. वे 76 वसंत देखकर इस दुनिया से विदा हुए हैं. वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरपूर परिवार छोड़ गए हैं.दिवंगत छोटे लाल खैरवार जी मूलतः बिरकोना बिलासपुर के निवासी थे, लेकिन ससुराल ग्राम मुरु में बस गए थे. अपने समाज में प्रभावशाली सियान थे.
उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने परिजन और समाज के गणमान्य लोग ग्राम मुरु पहुचे थे. हाई कोर्ट बिलासपुर के बगल से रोड निकली है जो अमसेना… छतौना… बुटेना होते हुए ग्राम मुरु पहुचती है.
रमेश चन्द्र श्याम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा अन्यत्र व्यस्त होने की वजह से दसकर्म के दिन नहीं पहुँच पाए थे; इसलिए दुसरे दिन ग्राम मुरु पहुच कर दिवंगत छोटेलाल खैरवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ में गाँव के उप सरपंच श्री गणेश यादवजी भी थे.