कैट ने माननीय श्री राजेश मूणत जी, विधायक रायपुर पश्चिम से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई्र एवं शुभकामनांए दी – अमर पारवानी
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट का एक प्रतिनिधी मंडल अमर पारवानी के नेतृत्व में माननीय श्री राजेश मूणत विधायक रायपुर पश्चिम से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइ्र्र एवं शुभकामनांए दी।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट ने माननीय श्री राजेश मूणत विधायक रायपुर पश्चिम से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई्र एवं शुभकामनांए दी। कैट ने माननीय विधायक महोदय के अच्छे स्वास्थ एवं द्वीधायु की कामना की।
माननीय विधायक महोदय से मुलाकात में कैट एवं युवाटीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, भरत जैन, अवनीत सिंह, कन्हैया गुप्ता, शंकर बजाज, संजय जैन एव ंबी.के. सिंह।