नगर निगम रायपुर ने मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट अमलीडीह में महिलाओं को कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत जुट, इंजीनियरिंग कार्य, बैग बनाने के कार्य का प्रषिक्षण दिया 0
0 नगर निगम रायपुर ने मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट अमलीडीह में महिलाओं को कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत जुट, इंजीनियरिंग कार्य, बैग बनाने के कार्य का प्रषिक्षण दिया 0
0 हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट के तहत देष का अपनी तरह का पहला कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम में रोजगार प्रषिक्षण संपन्न 0
रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर नगर निगम रायपुर द्वारा रायपुर निगम क्षेत्र के अमलीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट में निर्मित आवासीय परिसर में रहवासी महिलाओं के लिए देष का हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट के तहत अपनी तरह का पहला कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत रोजगार प्रषिक्षण आयोजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में श्री पंकज शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सहदेव व्यवहार, पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर सहित नगर निगम रायपुर की सोषल डेव्हलपमेंट आफिसर डाॅ. संगीता ठाकुर उपस्थित थी।
निगम की सोषल डेव्हलपमेंट आफिसर डाॅ. श्रीमती ठाकुर ने बताया कि महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर रायपुर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के अमलीडीह में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट में देष में अपनी तरह का पहला कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम जनषिक्षण संस्थान के सहयोग से मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत दिया गया। इसमें अमलीडीह हाउसिंग फार आल प्रोजेक्ट आवासीय परिसर की 20 महिलायों की बैच को जुट के सामान बनाने, बैग बनाने और इंजीनियरिंग कार्य से संबंधित प्रषिक्षण विषय विषेषों के सहयोग से प्रदान किया गया। ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री शर्मा ने रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित अमलीडीह में देष में अपनी तरह के पहले कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत रहवासी महिलाओं को कौषल विकास प्रषिक्षण दिलवाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर किये गये सकारात्मक समाज हितकारी कार्य एवं रोजगार प्रषिक्षण कार्यक्रम देने पर नगर निगम के अमले को सराहा। उन्होने कहा कि इससे रहवासी महिलाओं को रोजगार प्रषिक्षण प्राप्त हो सका है एवं यह उनके लिए जीवन में आत्म निर्भर बनने निष्चित रूप से काफी उपयोगी प्रषिक्षण सिद्ध हो सकेगा।