मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी पर 21 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण 2 मार्च से

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 25 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायपुर, 09 फरवरी, 2021। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास सहकारी संघ, बारामूल जम्मू-कश्मीर के सहयोग से ‘‘मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी’’ विषय पर उन्नत राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस उन्नत राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक आॅनलाईन किया जाएगा। इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 25 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी राष्ट्रीय कृषि विकास सहकारी संघ की वेबसाइट ूूूण्दंकबसण्वतह पर जाकर आॅनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।
कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डाॅ. एम.पी. ठाकुर ने बताया कि इस 20 दिवसीय आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे – मशरूम की उत्पत्ति एवं खाने योग्य, जहरीले तथा औषधीय मशरूम की पहचान, मशरूम के पोषण एवं औषधीय विभिन्न पहलुओं, भारत में मशरूम उद्योग की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाएं, शुद्ध कल्चर प्राप्त करने की तकनीक, मातृ एवं रोपण बीज तैयार करना, उष्णकटिबंधीय और समशीतोषण मशरूम जैसे – आॅयस्टर मशरूम, पैडी स्ट्राॅ मशरूम, मिल्की मशरूम, बटन मशरूम की खेती के लिए सब्सट्रेट की तैयारी करना, विशेष मशरूम जैसे – लायन्स मैन मशरूम, श्ट्टिेक मशरूम, गोनोडर्मा मशरूम, काॅर्डिसेप्स मशरूम, फ्लाम्युलिना मशरूम, स्किज़ोफाईलम मशरूम की खेती के लिए सब्स्ट्रेट तैयार करना, आॅयस्टर मशरूम, पैडी स्ट्राॅ मशरूम, मिल्की मशरूम, बटन मशरूम एवं अन्य विशेष गुणों वाले मशरूम के खेती की तकनीक, फसल अवधि के दौरान कीटों एवं बीमारियों से मशरूम की सुरक्षा, मशरूम उत्पादों का फसल प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, मशरूम का विस्तार एवं विपणन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस 20 दिवसीय आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील हैं। संचालक अनुसंधान सेवाएं, डाॅ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक विस्तार सेवाएं, डाॅ. एस.सी. मुखर्जी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डाॅ. एस.एस. राव संरक्षक हैं। डाॅ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर, आयोजन निदेशक हैं। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ. सी.एस. शुक्ला हैं।

(संजय नैयर)
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी