गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन गुंडरदेही एवं डौण्डी बालोद द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती ऊँचाई के मापदंड में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की ऊँचाई में छुट 160 सेमी करने के लिए

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज *गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन गुंडरदेही एवं डौण्डी बालोद द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती ऊँचाई के मापदंड में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की ऊँचाई में छुट 160 सेमी करने के लिए माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा* आवेदन के अनुसार छ.ग.राज्य में रहने वाले अधिकांश जनजाति *प्रोटो आस्ट्रेलाइड* प्रजाति प्रकार के हैं। यही कारण हैं कि आदिवासियों की ऊँचाई आनुवांशिक रूप से कम होता हैं इसलिए पुलिस भर्ती में अधिकांश अभ्यर्थी वंचित हो जाते हैं। वर्ष 2018 की SI भर्ती में भी 168 सेमी ऊँचाई जनजातियों से मांगा गया था, मगर जनजाति अभ्यर्थियों के विरोध के बाद 2018 में कैबिनेट प्रस्ताव लाकर 163 सेमी ऊँचाई जनजातियों के लिए रखा गया। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन कर लगातार तैयारी में लगे हुए हैं, यदि ऊँचाई को 168 सेमी रखा गया तो उन अभ्यर्थियों के साथ सीधा-सीधा धोखा होगा और उनके कैरियर के बर्बादी के जिम्मेदार सरकार ही रहेगा 2018 में ऊँचाई 163 सेमी यानी 5 सेमी की छुट देने के बावजूद 2021 की भर्ती में अनु.ज.जा. वर्ग के अभ्यर्थियों का ऊँचाई 168 सेमी मांगना शासन का आदिवासियों के प्रति द्वेषपूर्ण भावना व आदिवासियों को सीधा-सीधा पुलिस प्रशासन की सेवा से दुर रखने की मंशा जाहिर होता हैं। *गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन के युवाओं ने बताया कि* वर्तमान में 2021 में अन्य प्रदेशों जहाँ आदिवासियों की संख्या कम हैं जैसे बिहार, राजस्थान, म.प्र., उ.प्र., में SI भर्ती में अनु.ज.जा. से ऊँचाई 160 सेमी माँगा गया था। जबकि छ्ग राज्य 32% जनजाति बाहुल्य राज्य हैं फिर भी शासन के द्वारा सामान्य वर्ग के बराबर 168 सेमी ऊँचाई मांगना न्यायोचित नहीं हैं। शासन की इस मंशा का हम घोर निंदा करते है।
*5 दिवस का अल्टीमेटम*
और हम माँग करते हैं कि छग में SI भर्ती में अनु.ज.जा.वर्ग के लिए ऊँचाई 160 सेमी रखा जाये। यदि 5 दिवस के भीतर हमारी मांग पुरा नहीं होने पर गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन अनु.ज.जा. वर्ग के लिए उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। डौण्डी ब्लाक में जिला सचिव सुनील कोरेटी, प्रवक्ता भीष्म पितामह कुंजाम, ब्लाक कोषाध्यक्ष राधिका हिडको, तुलेश्वर् हिचामे, तथा गुंडरदेही ब्लाक में ब्लाकाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश करियाम, हुमेंद्र मंडावी, दुष्यंत कुमार, सूरज अरकरा, द्रोणाचार्य अरकरा ने ज्ञापन सौंपा