छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस संचार विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज
रायपुर/07 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के नव नियुक्त अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया। संचार विभाग के निवृतमान अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक विभाग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शुक्ला को अपना प्रभार सौंपा। इस दौरान खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता मोहम्मद असलम, प्रवक्ता एम.ए. इकबाल, प्रवक्ता विकास तिवारी, प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत, मीडिया समन्वयक अजय गंगवानी, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विकास तिवारी
प्रवक्ता/सचिव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी