गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालोद द्वारा द्वारा जनजातीय छात्रों पर हो रहे शोषण, अत्याचार को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज
नारायणपुर के भरण्डा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में निर्दोष मानू नुरेटी जो कि पारंपरिक शिकार करने गया था के दौरान पुलिस- नक्सली के क्रास फायरिंग में मौत हो गया जिसे फ़र्जी वर्दी पहनाकर पुलिस नक्सली घोषित कर रही हैं, निर्दोष मानु नुरेटी का परिवार नक्सली पीड़ित हैं एवं उसने वर्तमान में बस्तर फाइटर के लिए आवेदन दिया था।
महासमुंद के पटेवा के छात्रावास में छात्रावास अधिक्षिका के अनियमितता के कारण छात्रावास में अध्यनरत छात्रा की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उतारते समय 11केवी तार में संपर्क में आने से घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई व एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हैं।
छत्तीसगढ़ में सत्र 2021 के अनेक छात्रो को छात्रवृत्ति अभी तक नही मिला है जिसकी बकाया जल्द ही छात्रों को प्रदान करें।
उक्त घटना पर जीएसयू ब्लाॅक इकाई गुंडरदेही, डौंडी, गुरुर के द्वारा शासन से निर्दोष मानु नुरेटी के गुनाहगार पुलिस वाले एवं छात्रावास अधिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त करने एवं दोनों परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुए, तीनों मामले को यदि संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान नही किया तो गोंड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसका जान-माल की हानि होने पर शासन प्रशासन की जवाबदारी होगी को अंकित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कोरेटी, प्रदेश सचिव रामनारायण उइके, चन्द्रप्रकाश करियाम, पवन गोटा, देव कुमार कोर्राम, विष्णु कौडो, तुलेश्वरी कुमेटी, मयंक उइके, तुलेश्वर हिचामी, धनिराम मंडावी, दुष्यंत मंडावी, टेमन अरकरा, लोकेश ध्रुव ने गुंडरदेही, डौंडी, गुरुर ब्लाक में ज्ञापन सौंपा।