कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसियेशन से मुलाकात किया

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसियेशन मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

ऽ सभी दवाओं पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी होना चाहिए। क्यांकि दवाई जीवन रक्षक एवं अतिआवश्यक वस्तु है।
ऽ सभी प्रकार के दवाओं को ड्रग प्राईज कन्ट्रोल के अन्तर्गत लाया जाए।
ऽ जीएसटी एक्ट की विसंगतियों को दूर करते हुए अनुपालन को कम किया जाए।
ऽ दवाओं की ऑनलाईन बिक्री पर रोक लगाया जाए।
ऽ बडे़ कॉरपोरेट घराने को चिल्हर दवा व्यवसाय प्रवेश पर पाबंधी लगाये जाए।
ऽ ड्रग एक्ट के विसंगतियों को दूर करते हुए सरलीकरण किया जाए।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।
व्यापारी संवाद में छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :-विनय कृपलानी, नरेन्द्र हरचंदानी, लोकेश साहू श्याम चांडक, अनिल जैन, कमल वाधवा, वरूण चिमनानी, वैभव श्रीवास्तव, विजय भोजवानी, सुशील वाधवानी, अशोक कुमार, दर्शन खेमानी, मितेश जैन, राज किशोर नत्थानी, अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, मोहम्मद अली हिरानी, राकेश ओचवानी, विजय जैन एवं अवनीत सिंह आदि ।