श्री एस. के. मोहंती, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का दो दिवसीय आधिकारिक दौरा ।*

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज

*सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ आज मुख्यालय में समीक्षा बैठक की ।*

बिलासपुर/रायपुर – 24 फ़रवरी, 2022/

श्री एस. के. मोहंती, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) Member ( Operation & Business Development) Rly Board, रेलवे बोर्ड का दो दिवसीय दौरे पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आगमन हुआ । श्री एस. के. मोहंती का आज प्रातः नई दिल्ली से रायपुर आगमन हुआ । उन्होने रायपुर रेल मण्डल के लाखौली -रायपुर दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया । इसके पश्चात वे लाखौली – बिलासपुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में आज अपरान्ह श्री एस. के. मोहंती, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) ने श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं, माल ढुलाई, यात्री परिवहन एवं यात्री सुविधाओं की समीक्षा बैठक की । इस दौरान उन्होने मोबिलिटी बढ़ाने पर फोकस किया, उन्होने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आधारभूत संरचनाओं व रेल विकास से संबंधित चल रही सभी परियोजनाएं तय समय पर पूरा हो, आगे उन्होने प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई गति-शक्ति परियोजना पर भी ज़ोर दिया जिसमें सभी मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इन्फ्रास्ट्रचर को बढ़ाने का कार्य त्वरित गति से हो सके । भारतीय रेलवे में यात्री परिवहन तथा माल परिवहन का बहुत तेजी से विकास हो रहा हैं। माल ढुलाई की यह हो रही प्रगति पिछले कुछ वर्षो की तुलना में तेजी से बढ रही हैं जो कि हमारे पूरे राष्ट्र की आर्थिक गतिविधियों के साथ सीधे सीधे जुड़ी है । कोरोनाकाल के दौर में रेल कर्मियों द्वारा पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न, दवाइयाँ और जीवनरक्षक ऑक्सीज़न आदि की आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु दिनरात किए गए कार्य एवं अथक प्रयास की उन्होने सराहना की । अंत में उन्होने विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए इनमें आने वाली किसी भी प्रकार की रुकावटों एवं बाधाओं की जानकारी लेकर उनको जल्द से जल्द दूर करने तथा सभी निर्माण कार्यो को तय समय में पूरा करने पर बल दिया ।

बैठक में सचिव, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु किए जा रहे सभी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति एवं कार्यो से संबन्धित जानकारी को सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

अपने दो दिवसीय प्रवास में श्री एस. के. मोहंती, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) कल दिनांक 25 फरवरी’ 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा यार्ड, कुसमुंडा, गेवरा, जूनाडीह एवं दीपका साईडिंग का निरीक्षण करेंगे ।