रायपुर, 14 अप्रैल 2022

नगरीय प्रशासन मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन कर उनका भारत देश के लिए दिये अतुलनीय योगदान के लिए कहा कि बाबा साहब ने वंचितो, शोषित दलितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देश को मजबूत कल्याण कारी लोकहितैषी संविधान दिया।
भारतीय समाज में में जातिगत भेदभाव को दूर कर समानता लाने  का बाबा साहब ने महान कार्य किया और वे महिलाओं की शिक्षा सशक्तिकरण और अधिकारों के पक्षधर थे। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सर्वहारा वर्ग के उत्थान और विकास के काम कर रही है। आज यहां रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री के आवास पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई इस अवसर पर श्रीमती शकुन डहरिया सहित नागरिक और अधिकारी कर्मचारियों ने बाबा साहब को नमन किया।