पत्रकरो से अभद्रता करने वाले टीआई नरेश दीवान पद स्थान्तरित किये गए

Spread the love

कांकेर श्रमबिन्दु के पत्रकार गणेश तिवारी एवं प्रांजल झा से बसलूकी के मामले में भारीविरोध एवम ज्ञापन के बाद जिला पुलिस कार्यलय द्वारा नरेश दीवान को पद स्थानातरित किया गया है उन्हें अब टीआई के स्थान पर रक्षित केंद्र कांकेर पद का कार्यभार दिया गया है। गयत्व है कि लॉकडौन के दौरान नरेश दीवान ने 2 पत्रकारों से अभद्रता एवम गालीगलौच की थी

 सम्बन्ध में पत्रकार संघ ने रोष जता कर ज्ञापन सौंपा था । जिसपर ताबड़तोड़ कर्यवाही करते हुए पुलिस जिला कार्यालय द्वारा नरेश दीवान को लाइन अटेच कर अन्य टीआई पद के स्थान पर अन्य कार्य दिया गया है । कांकेर जिले के नए टीआई के रूप में अब चारामा के मोरध्वज देशमुख प्रभार लेंगे । पत्रकार गणेश तिवारी ने फैसले का स्वागत किया है । एवम न्यायसँगत बताया है। नरेश दीवान को भी अपने कृत्य पर क्षमा मांगना चाहिए। इस मामले मै पत्रकारों के साथ कई सारे राजनीतिक संघठन पत्रकारों के पक्ष में उतर आए थे । जिसमे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्य्क्ष स्वमीनाथ जैसवाल ने खुल कर इस कृत्य ओर दीवान की निंदा की थी। वही मुस्लिम आदिवाशी मंच के उसेंडी जी ने भी अपना समर्थन पत्रकरो को देकर जांच करने एवम कर्यवाही की मांग की थी । गणेश तिवारी एवम प्रांजल झा के समर्थन में मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार एवम कई समाजसेवी आये थे । रजयग्रहमन्त्री को भी इस विषय में ज्ञापन सौंपा गया था । इस प्रकार पुलिस अधिक्षक का इस मामले में कर्यवाही करना तय माना जा रहा था और 19 अप्रैल के इस मामले में 1 हफ्ते बाद कर्यवाही हुई है । जिसे काबिले तारीफ माना जा रहा है। वही पत्रकार बंधुओ को न्याय की उम्मीद है । एवं उन्होंने इस निर्णय को सराहा है । ताकि इस प्रकार के कृत्यों पर रोक लग सके। पुलिस एवम पत्रकरो के बीच मधुर सम्बन्ध स्थपित हो सके और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *