गोंडवाना स्टूडेन्टस यूनियन ब्लॉक डौडी जिला बालोद ने अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 32% को यथावत् रखने एवं नई भर्ती पर रोक लगाने हेतु हमारे परम सम्मानीय अनुभागिय अधिकारी राजस्व डौडी ज्ञापन सौंपा

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज
शा. प्राथमिक शाला पेवारी तह डौण्डी में स्कूल भवन का छत निर्माण के लिए विधायक फाड़ से 5 लाख रुपए आवंटित हुआ था जिसमें उस भवन के छत को तोड़कर नया छात बनाना था पर भवन के सिलिग छत मे जीरा गिट्टी का कर भारी अनियमितता के साथ अस्थाई रूप से रिपेयरिंग कर छोड़ दिया गया है

शा.प्राथमिक शाला मरकाटोला तहसील डौडी में विधायक मद से पारित नया भवन निर्माण में लगभग पांच माह से भी अधिक हो जाने बावजूद कालम के गड्ढे निर्माण अवस्था में खोद कर छोड़ दिए है जिससे स्कूल से पानी की निकासी एवम् प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले तमाम छोटे छोटे बच्चो को जान का खतरा बना हुआ है
अतः महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर एवं छोटे छोटे छात्र के साथ हो रहे खिलवाड़ शोषण के खिलाफ मामला संज्ञान लेते हुए हुए जिम्मेदारी उचित कार्यवाही करेंगे
अन्यथा गोड़वाना स्टुडेंट्स युनियन छत्तीसगढ़ उग्र आन्दोलन को मजबूर होगा जिसकी