ग्राम पंचायत मटनार में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 23/12/2022 दिन शुक्रवार को हुआ

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्युज 

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन 17/12/2022 से 23/12/2022 तक किया गया

जगदलपुर/बकावंड :- जिला मुख्यालय जगदलपुर से 35 किलोमीटर दूर विकासखंड बकावंड के ग्राम करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन‌एस‌एस) का समापन सांस्कृतिक समारोह के साथ धुमधाम के साथ ग्राम मटनार में किया गया* *जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद मुख्य अतिथि ग्राम मटनार सरपंच श्रीमती मंगतिन कश्यप, विशिष्ट अतिथि करपावंड थाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव , कांग्रेस क्ल्ब उपाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ जोशी थाना के स्टाप पानीग्राही,एस‌ई कश्यप, संस्था के प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला,डा प्रमोद शुक्ला,श्री कमलेश डेंनजारे,श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीमती ऐश्वर्या डडसेना, श्री मोरध्वज साहु, श्री सुभाष चंद्र साहु, सुश्री कृष्णा डडसेना, श्री यादराम मांडलेकर,श्री हरिश ब‌लिहार, श्री निशांत द्विवेदी, श्री कमलेश पिस्दा, श्री रामधर नाग, श्री भुषण कश्यप, एवं समस्त स्टाफ के सदस्य तथा ग्राम पंचायत मटनार के पंचगण, ग्राम पंचायत मटनार के प्रभारी सचिव लोकेश देवांगन एवं रोजगार सहायक श्री तुलसी राम ग्राम पंचायत मटनार के शिक्षक श्री बेनुधर जोशी,अन्य शिक्षक आदि की उपस्थिति में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया ग्राम पंचायत मटनार के सरपंच, थाना प्रभारी करपावंड, कांग्रेस क्ल्ब उपाध्यक्ष, तथा गांव के शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड के सभी वालींटीयर एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री प्यारेलाल लहरें,सहायक श्री ईश्वर पांडे, तथा गांव के शिक्षक श्री बेनुधर जोशी को कार्यक्रम के सफल संचालन एवं उपलब्धि के लिए सम्मान पत्र एवं मोमेंट प्रदान कर राष्ट्रीय सेवा योजना में विभिन्न क्रियाक्लप साफ सफाई, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कार्यों के लिए सराहना किये एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विधार्थी मोजुद रहे*