मिनट्स ऑफ़ मीटिंग स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज़

हम सब रात 10 बजे सरगुजा सदन में बैठे थे,तो सर्वप्रथम मंत्री जी ने मैसेज भेजवाया कि कॉल ऑफ करने के बाद ही वो मिलेंगे,तो हमने भी साफ कर दिया कि अपनी मांग के साथ साथियों की बहाली/वैधनिक कार्यवाही शून्यता के बिना कॉल ऑफ नहीं हों सकता।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ रात 10.30 मीटिंग के लिए बुलाया। मीटिंग में मंत्री जी ने बताया कि विभागीय स्तर पर फाइल आगे बढ़ रही है और वित्तीय मांगों के लिए विभागीय प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री जी को भेज दिया गया है। आप सभी हड़ताल कॉल ऑफ कर लें।
हमने मंत्रीजी को पुनः बात दोहराते हुए कहा कि मांग, बहाली और सभी वैधानिक कार्यवाही शून्यता की विभागीय आदेश के बिना कॉल ऑफ संभव नहीं हैं। आदेश के बिना कॉल ऑफ संभव नही है। मंत्री जी ने कहा कि फाइल आगे बढ़ रही है,जल्द ही पूरी हो जाएगी। आप सभी को स्ट्राइक कॉल ऑफ कर लेना चाहिए।
इसी तरह चर्चा परिचर्चा के बाद अन्त में स्वास्थ्य मंत्री जी को रात्रि 11 बजे तक समय देने के लिए हमने धन्यवाद दिया और मीटिंग समाप्त हुई।