गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन एवं गोंडवाना गोंड महासभा तहसील बालोद के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया!
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन एवं गोंडवाना गोंड महासभा तहसील बालोद के द्वारा सामाजिक एवं छात्र गृह आवास योजना पर
भवन की मरम्मत कार्य एवं छात्र गृह आवास पर ,प्रवेश हॉस्टल सबंधित, हॉस्टल पर मेश की सुविधा उपलब्ध करने की बात छात्राएं के लिए बेड बिस्तर की मांग को लेकर चर्चा किया गया ! एवं हॉस्टल की मरम्मत के लिए समाज के लोगो द्वारा 50,000 हज़ार खर्च करने एवं हॉस्टल का नाम रानी दुर्गावती छात्र गृह आवास, इस प्रकार से प्रस्ताव में लिया गया ! जिसमे जिला अध्यक्ष श्री प्रेम लाल कुंजाम ने कहा समाज के युवा लोगो को अपने रीति नियम एवं व्यवस्था पर चलना एवं वर्तमान स्थिति को देखते हुए पंचायत स्तरीय चुनाव को भी समाज के लोगो को आगे आ कर प्रतिनिधित्व करना है इस प्रकार से संबोधित किया गया! एवं छात्राओं को उनकी हॉस्टल में अनुशासन जीवन में रहने का आशीर्वाद दिया ! जिसमे गोंडवाना गोंड महासभा जिला अध्यक्ष श्री प्रेमलाल कुंजाम गोंडवाना गोंड महासभा तहसील अध्यक्ष फिरीन्ता ऊईक गोंडवाना गोंड महासभा जिला संरक्षक टंडन लाल कावरे गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष सुनील कोरेटी जिला महसचिव श्री तुलेश्वर हिचामी महिला अध्यक्ष कुमारी डिंपल उईके जिला प्रवक्ता श्री भीष्म पितामह कुंजाम ब्लॉक अध्यक्ष कुमारी राधिका हिडाको ब्लॉक संयोजक श्री देव कोर्राम श्री सुरेश गांगरले कोषाध्यक्ष श्री नरेश मांडवी सचिव श्री गोपाल कतलाम परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री रामचंद्र नेताम श्री राजेंद्र छेदेईया श्री लखन नेताम श्री धनशिंग नेताम श्री टीकम पटोटी कुमारी बरखा धुर्वे, शिवरानी नेताम कुलेश्वरी टेकाम, रोशनी सलाम कुमारी वंदना दारो दीपिका भूआर्य पिलेस्वरी मनीषा हुपेंडी मनीषा सोनी आदि मौजूद थे