डौंडी तहसीलदार के मध्यम से नव युवक सेवा समिति ग्राम साल्हे क्रमांक 2 को चेक राशी देते हुऐ!
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
डोंडी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम साल्हे क्रमांक २ जिसमे नव युवक सेवा समिति के लोगो द्वारा जन्म संस्कार विवाह संस्कार मृत्यु संस्कार बड़े कार्यक्रम में भी इन सेवा समिति का बहुत बडी भागीदारी सहयोग रहता है इस वजह से तहसीलदार श्री हिंसाराम नायक के द्वारा चेक के माध्यम से राशि देते हुऐ!जो की डोंडी ब्लॉक के एक ऐसा गांव है जिसमें पूरे क्षेत्र में जाकर अपना सहयोग करता है! जिसमे उपस्थित नव युवक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश कोसमा संरक्षक श्री एतेंद्र देशमुख जितेंद्र आचला महेंद्र कोसमा टूकेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे!