बलरामपुर तिहरे हत्याकांड पर सेन समाज में असंतोष
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज बहुचर्चित बलरामपुर जिला में हुए तिहरे हत्या कांड में पिड़ित असहाय परिवार को न्याय दिलाने हेतु समाज का प्रतिनिधी मंडल माननीय मुख्यमंत्री जी विष्णुदेव साय, माननीय उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी. माननीय उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा जी से दिनांक 26/11/2024 को मिला था, तथा संलग्न ज्ञापन कॉपी प्रस्तुत किया था। माननीय मुख्यमंत्री तथा दोनों उपमुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था, कि समाज की मांगों पर बहुत ही जल्द सार्थक कार्यवाही होगी। कार्यवाही न होने पर दिनांक 10/12/2024 को पुनः मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय मांगा गया 15/12/2024 को समाज के प्रतिनिधि मंडल को मिले हुए 15 दिन बीत गये है, और अभी तक कोई भी कार्यवाही सार्थक रूप से समाज को प्रेषित नहीं किया गया इससे स्पष्ट होता है कि शासन प्रशासन इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया है, इससे समाज तथा पीड़ित परिवार के सदस्य अत्यधिक आहत है। मृतका कौशल्या देवी उम्र 35 वर्ष, मृतका मुस्कान ठाकुर उम्र 17 वर्ष, व मृतक अबोध बालक 5 वर्षीय मिन्टू ठाकुर कि जीवित मधु ठाकुर उम्र 15 वर्ष, पुत्री एवं बहन लगती है, तथा मृतक के रिश्तेदार ने समाज के समक्ष मांग किया है कि, उनका जीवन जीना कठिन हो जाएगा। इसलिए जीवन के बारे में दुखद निर्णय लेने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
चूंकि इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ के सभी जिले से कलेक्टर के द्वारा हमारे समाज के लोग ने मुख्यमंत्री जी, गृहमंत्री जी, और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा था, तब कही जाकर इसमें संलिप्त एक और अपराधी को पकड़ा गया, पंरतु समाज और परिवार अभी भी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है। चूंकि प्रशासन के कथनानुसार प्रेम प्रसंग का मामला बताकर सिर्फ और सिर्फ मामले को दबाने को प्रयास किया जा रहा है, और पीड़ित परिवार के चरित्र हनन का आरोप लगाना बेबुनियाद और निराधार है।
मृतक परिवार के कथनानुसार इनकी जमीन जैजाद ज्यादा थी, और कई रसुखदार भूमाफियाओं के द्वारा इसकी जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया है, इससे समाज और परिवार के लोगों को शंका है कि, इस घटना में और लोग शामिल हो सकते है।
समाज के द्वारा पीड़ित परिवार के पक्ष में न्याय न मिलने पर प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।