वर्तमान जनपद अध्यक्ष कों हराया एक आम कार्यकर्ता भगत बंजारे बने जनपद सदस्य

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज 

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव में धरसीवा भीं था जिसमें जनपद पंचायत धरसीवा कें क्षेत्र क्रमांक 9 में आने वाले ग्राम पंचायत :- दोंदेंखुर्द,बरौदा,छपोरा-भूरकोनी,नेऊरडीह थें ईन ग्राम पंचायतों सें टोटल 9 जनपद सदस्य प्रत्याशी थें, जिसमें वर्तमान जनपद अध्यक्ष उत्तरा भारती नें भीं पहले चुनाव लड़ने का मन बनाकर फॉर्म भरी और उसके पति कमल भारती नें फॉर्म भरा था उसके अलावा भगत बंजारे, जागीरा महिलांग,राजेश गेन्ड्रे , चंद्रशेखर केयर,लक्ष्मण दास , गणेश बंजारे , राजेश सोनवानी नें अपनी दावेदारी पेस किया।
भगत बंजारे ने पूर्व में सरपंच चुनाव लड़ा था जिसमें 20 साल सें राज कर रहें अम्मी रेड्डी का सिंहासन हिलाकर रख दिया और कुछ वोट सें पीछे रहें , जिसके बाद 5 सालो तक लगातार आम जन्ताओ का समस्याओं का निराकरण करते रहें और अभी वर्तमान में जनपद सदस्य कें चुनाव में जीं तोड़ मेहनत कर लगभग वर्तमान जनपद अध्यक्ष धरसीवा कों 1500 + वोटो सें हराकर विजयी हुवे।
भगत बंजारे किसान परिवार के साथ साथ समाज सेवा भीं करता हैं और एक आम कार्यकर्ता हैं , उनकें इतने सालो कीं कड़ी मेहनत रंग लाई और 1500 + वोटो सें सभीं कों मात देकर विजयी हुवे।