विधायक मोतीलाल साहू और नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने मंदिर का लोकार्पण किया और पूजा अर्चना की
जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज
भव्य शिव मंदिर कॉलोनी वासियों को समर्पित, मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
कॉलोनी के अध्यक्ष मदन बघेल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंह और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने सपरिवार पूजन में हिस्सा लिया और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल साहू और नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे भी कॉलोनी पहुंचे, यहां उन्होंने मंदिर का लोकार्पण किया और पूजा अर्चना की।इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में अध्यक्ष मदन बघेल ने अतिथियों के सामने कॉलोनी की कुछ समस्याएं रखी जिसे पूर्ण करने का आश्वासन अतिथियों ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोतीलाल साहू और महापौर ने हमेशा कॉलोनी के हित में सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जीवराखन लाल उसारे ने किया। इस मौके पर प्रेस क्लब रायपुर के पूर्व अध्यक्ष दामू आंबाडारे ने आभार प्रदर्शन किया।
अंत में प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव अरविंद सोनवानी और सुधीर आजाद तंबोली ने भी मंदिर के दर्शन किए और समिति के कार्यों की प्रशंसा की। कलश यात्रा की जिम्मेदारी मेहर खान ने निभाई।
रात्रि में कॉलोनी वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूरी, सब्जी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की जिम्मेदारी संतोष राजपूत, राजू मांडले, लक्की, प्रवीण वर्मा आशीष समेत अन्य सदस्यों ने निभाई। भंडारे के दौरान प्रसाद के वितरण में पूर्व उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा दीपक बावनकर, रोहित बंछोर समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।