पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि, रवि भवन परिसर पूर्णतः बंद रहा

Spread the love

जिवराखन लाल उसारे छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्यूज 

श्रद्धांजलि सभा में परिवारजन एवं सम्मानित व्यापारीगणों की भावपूर्ण उपस्थिति, सरकार से ठोस मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में रायपुर के युवा व्यापारी श्री दिनेश मीरानिया (अग्रवाल) सहित अनेक निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में, रवि भवन व्यापारी संघ, रायपुर के आह्वान पर 28 अप्रैल 2025, सोमवार को दोपहर 1 बजे तक रवि भवन परिसर की समस्त दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे गए।

व्यापारी बंधुओं ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोपहर 1 बजे रवि भवन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत दिनेश मीरानिया जी के परिवारजन भी उपस्थित रहे।
सभा में रायपुर शहर के अनेक सम्मानित व्यापारीगण, वरिष्ठ सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए और सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सभा में वक्ताओं ने इस भीषण आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अब आतंकवादियों के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही का समय आ गया है।
रवि भवन व्यापारी संघ और समस्त व्यापारी बंधुओं ने भारत सरकार से निम्नलिखित मांगें कीं:

हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

मृतकों के परिवारों को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

पीड़ित परिवारों के योग्य सदस्यों को शीघ्रता से शासकीय सेवा (सरकारी नौकरी) प्रदान की जाए।

आतंकवाद के खिलाफ सख्त एवं निर्णायक कार्रवाई करते हुए दोषियों को उनके अंजाम तक पहुँचाया जाए।

सभा में सभी ने एक स्वर में कहा कि निर्दोष नागरिकों पर हुए इस नृशंस हमले का बदला लिया जाना अनिवार्य है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिवारजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने हेतु सामूहिक प्रार्थना भी की गई।

रवि भवन व्यापारी संघ ने सभी व्यापारी बंधुओं के इस स्वस्फूर्त समर्थन और एकजुटता के लिए हृदय से आभार प्रकट किया है।

– रवि भवन व्यापारी संघ, रायपुर