महापौर श्री एजाज ढेबर ने ऐतिहासिक बूढातालाब में बोट चलाकर सफाई महाभियान का निरीक्षण पार्षदों सहित किया

Spread the love


0 ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने महापौर के नेतृत्व में बूढातालाब को स्वच्छ रखने सामूहिक प्रण लिया0
0 निगम द्वारा बूढातालाब में 10 मीटर बुम वाली बडी पोकलेन मषीन से सफाई करवायी गयी 0
रायपुर – राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज राजधानी शहर के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा चलाये जा रहे सफाई के विषेष महाभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन स्वयं बोट चलाकर किया। महापौर द्वारा बोट से किये गये निरीक्षण के दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार, पार्षद श्री मन्नू यादव, पूर्व पार्षद श्री मनोज कंदोई भी साथ थे। महापौर श्री ढेबर ने बोट चलाकर बूढातालाब के सफाई के दौरान बदले स्वरूप का स्वतः निरीक्षण किया एवं जोन 7 कमिष्नर श्री विनोद पाण्डेय व कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान को 25 मई 2020 तक सम्पूर्ण बूढातालाब की विषेष सफाई का महाभियान सम्पूर्ण जलकुंभी व गाद निकालकर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के एक बार फिर निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर के नेतृत्व में शहर की पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संस्था ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने बूढातालाब को स्वच्छ बनाने एवं बनाये रखने भागीदार बनने का सामूहिक प्रण लिया। महापौर के नेतृत्व में ग्रीन आर्मी के सदस्यों के साथ एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार, पार्षद श्री मन्नू यादव, पूर्व पार्षद श्री मनोज कंदोई ने भी तालाब को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया। ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने अपने हाथ में जागरूकता नारे के बोर्ड लेकर सफाई के प्रति जनजागरण का कार्य किया एवं नागरिको से तालाबों में कचरा फेंकना बंद करने का आव्हान किया। ग्रीन आर्मी ने जागरूकता नारो के माध्यम से लोगो को बताया कि बूढातालाब को बचाना है, महापौर जी का साथ निभाना है, महापौर जी ने यह ठाना है बूढातालाब बचाना है।
महापौर श्री ढेबर के निर्देष पर आज नगर निगम रायपुर के जोन 7 द्वारा बूढातालाब की जलकुंभी व गाद के सफाई महाभियान की गति और अधिक तेज करते हुए 10 मीटर बुम के आकार वाली बडी पोकलेन मषीन को सफाई अभियान में लगाकर तेजी से बूढातालाब से जलकुंभी व गाद निकाली गई। बडी 10 मीटर बुम वाली पोकलेन मषीन एवं 5-6 मीटर बुम वाली 7 छोटी पोकलेन मषीनों 11 ट्रकों, 50 विषेषज्ञ मछुआरों, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन, निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग विषेष गैंग के 85 सफाई मित्रों एवं अतिरिक्त 30 ठेका सफाई मित्रों को मिलाकर 165 श्रमिकों की सहायता से विगत 11 मई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं संध्या 4 बजे से 5 बजे तक निरंतर जारी सफाई महाभियान के तहत अब तक लगभग 700 से अधिक डम्पर मात्रा में बूढातालाब के भीतर से जलकुंभी व गाद निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है। 25 मई तक विषेष सफाई महाभियान चलाने के बाद बूढातालाब को नगर निगम रायपुर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से राजधानी स्मार्ट सिटी का सबसे सुन्दर विकसित स्थल बनाकर 14 वीं सदी के ऐतिहासिक तालाब का समाज हित में सौंदर्यीकरण, सफाई गहरीकरण सहित संरक्षण व संवर्धन ऐतिहासिक धरोहर के रूप में करने कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *