जोन 5 ने चिंगरी नाला के बाजू में अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगायी

Spread the love


Jiwrakhan lal ushare cggrameen nëws रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर जनषिकायते मिलते ही उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आज जोन 5 कमिष्नर श्री अरूण कुमार धु्रव के नेतृत्व एवं जोन सहायक अभियंता श्री आरएन पटेल, नगर निवेष उपअभियंता श्री सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में निगम जोन 5 के तहत वालफोर्ट सिटी के समीप चिंगरी नाला के बाजू में निजी भूमि का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। इस दौरान स्थल पर निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध प्लाटिंग किये जाने की जनषिकायत सही मिली ।
स्थल पर जोन 5 कमिष्नर के निर्देष पर जोन नगर निवेष विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटकर हटाया एवं वहां आने जाने का मार्ग पूरी तरह बाधित किया। ताकि अवैध प्लाटिंग के कार्य पर तत्काल कारगर रोक लग सके।
जोन 5 कमिष्नर श्री धु्रव ने बताया कि जोन 5 नगर निवेष विभाग की ओर से तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर शीघ्र चिंगरी नाला के बाजू की लगभग आधा एकड़ निजी भूमि से संबंधित वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी देने अनुरोध किया गया है। जानकारी मिलते ही जोन 5 नगर निवेष विभाग द्वारा निगम अधिनियम के तहत संबंधित पुलिस थाने में प्रकरण में संबंधित वास्तविक भूमि स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही प्रक्रिया के तहत करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *